कोटा में आयोजित राज्य स्तर उदयपुर के 15 बच्चो ने जीते 29 पदक

 कोटा में आयोजित राज्य स्तर  उदयपुर के 15 बच्चो ने  जीते 29 पदक 



उदयपुर जनतंत्र की आवाज। कोटा में 14 ओर 15 दिसम्बर को आयोजित राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग कॉम्पिटिशन राजस्थान राज्य रोलर स्पोर्ट्स सघ द्वारा हुआ जिसमें उदयपुर टीम के 15 स्केटर्स सभी श्री राम स्केटिंग क्लब के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर 29 पदक  जीते 19 स्वर्ण ओर 10 रजत !  कोच मनजीत सिंह ने बताया कि क़वाड्स के 5  वर्ष की आयु वर्ग के में रिधान 2 स्वर्ण , 5से 7 वर्ष में भानुज 2 स्वर्ण , 7 से 9 में शुभानशी 1 स्वर्ण , देवयानी राणवत 2 रजत,  मोनीष सुथार 2 सवर्ण , यशवींन 2 रजत ,  11 से 14 में नक्षराज सिंह 1 सवर्ण 1 रजत , 14 से 17 तितिक्षा भारद्वाज 2 स्वर्ण , उर्वी जेन 2 रजत , 17 से ऊपर में विनय बाबरिया 2 स्वर्ण , जेनिश जेन 2 रजत  11 से 14 ,  इनलाइन में हर्दिनी पंवार  1 स्वर्ण 1 रजत , काव्यश पूर्बिया 2 स्वर्ण , 17 वर्ष के ऊपर के इनलाइन में सिद्धि अरोड़ा 2 स्वर्ण , जगत प्रताप सिंह 2 स्वर्ण जीत उदयपुर का नाम रोशन करने पर उदयपुर पहुचने पर जिला रोलर स्पोर्ट्स सध के अध्यक्ष  विक्रम सिंह देवड़ा ने सभी बच्चो ओर कोच को मालाए पहना कर  स्वागत किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई