बीकानेर की वंदे मातरम टीम का गोवंश प्रेम अनुपम

 *बीकाने


र की वंदे मातरम टीम का गोवंश प्रेम अनुपम*****

बीकानेर की वंदे मातरम टीम द्वारा भीषण गर्मी के मध्य नजर गोवंश व जंगल में रहने वाले जीव जंतुओं हेतु  जल की व्यवस्थाएं जंगल में बनी हुई खेलीयों तथा तालबों में (पोकरों) और तालाबों में टैंकरों से हजारों की संख्या में अब तक पानी डलवा चुके ।और निरंतर जारी है। 

बीकानेर की वंदे मातरम टीम का विस्तार संपूर्ण भारतवर्ष में है। तथा भविष्य में विश्व तक बीकानेर वंदे मातरम टीम जानी जावेगी। क्योंकि इस टीम का यह अनुपम कार्य बेजुबान निरीह प्राणी गोवंश प्रेम तथा जंगल के समस्त जीवों के प्रति दया भाव बनाए रखना और अपनी तन मन धन से सेवाएं देने को हमेशा तत्पर रहते हैं। ऐसे इनके अनुपम कार्य आगामी भी जारी रहेंगे।

इस टीम में सभी वर्ग समुदाय हैं इसकी विशेषता यह है कि, इसमें भेदभाव का कोई अस्तित्व नहीं है ।वीडियो में आज की जो श्री गोपाल भगवान की गोवंश हेतु हराचाराऔर पानी के टैंकरों की व्यवस्था की गई। वह भी अद्भुत है।

इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शिंभू सिंह शेखावत राजस्थान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*