लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के अध्यक्ष सचिन कुमार जैन कोडिस्ट्रिक्ट अवार्ड समारोह में भी मिला श्रेष्ठ अध्यक्ष का सम्मान::-
लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के अध्यक्ष सचिन कुमार जैन कोडिस्ट्रिक्ट अवार्ड समारोह में भी मिला श्रेष्ठ अध्यक्ष का सम्मान::- लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 E1 की वार्षिक अवार्ड समारोह “सर्वोत्तम” का आयोजन वृन्दावन में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के अध्यक्ष सीए सचिन कुमार जैन को “श्रेष्ठ टर्बो लायन अध्यक्ष” के प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया गया ।
यह सम्मानक्लब की सेवाओं की प्रभावी प्रस्तुति, लायनवादमें फ़ेलोशिप बढाने, समर्पण भावना, सेवा का जज्बा, प्रांतीय कार्यक्रमों में अपनीपूर्ण सहभागिता सामाजिकगतिविधियों की निरंतरता, और लायंसइंटरनेशनल के नियमों के प्रति अध्यक्ष की प्रतिबद्धता को , एवं फेलोशिपके तहत क्लब का कुशल नेतृत्व करने के लिए प्रदान किया गया ।
डिस्ट्रिक्ट3233 E1 के रीजन 5 की सेक्रेटरी सीए स्वाति जैन ने बतायाकि यह सम्मान सम्मान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर PMJF सुनील अरोड़ा जी एवं प्रान्त की प्रथम महिला काजल अरोरा ने डिस्ट्रिक्टअवार्ड सेरेमनी सर्वोत्तम 2025 में साचिन कुमार जैन को प्रान्त के 748 लायनसदस्यों की उपस्थिति में अवार्ड से सम्मानित होकर जयपुर का मान बढाया है । उन्होंने इसे समाजसेवा, टीम लीडरशिप और निरंतर समर्पण काप्रतीक बताया।
डिस्ट्रिक्ट3233 E1 में लगभग 200 क्लबों और 4,000 से अधिक सदस्यों के बीच यह उपलब्धिअत्यंत गौरवपूर्ण मानी जा रही है।
सम्मानप्राप्त करने पर सीए सचिन कुमार जैन ने इसे क्लब के सभी सदस्यों, अपने माता-पिता तथा सहयोगियों कोसमर्पित करते हुए कहा, “यह सम्मानटीम भावना, समर्पण औरसतत प्रेरणा का परिणाम है। यह सफलता हम सभी की साझा उपलब्धि है।” इसी वर्ष अपने सेवाभाव एवं कार्यों के लिए सचिन जैन को आठवी मल्टीपल कन्वेंशन में भी मिला श्रेष्ठ अध्यक्ष का सम्मान जोधपुर में एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एक्सीलेंसी सम्मान भरतपुर में भी मिला है | साथ ही उनका नाम इंटरनेशनल अवार्ड के लिए भी भेजा गया है | वर्ष में डिस्ट्रिक्ट में द्वितीय सर्वाधिक सदस्य जोड़ने का कार्य भी इनके द्वारा किया गया |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें