भीलवाडा सांसद के प्रयासों से भीलवाडा को मिलेगा एक नया रेलवे ओवर ब्रिज*

 *भीलवाडा सांसद के प्रयासों से भीलवाडा  को मिलेगा एक नया रेलवे ओवर ब्रिज* 



सत्यनारायण सेन गुरलाँ


भीलवाडा सांसद दामोदर अग्रवाल के अथक प्रयासों से भीलवाड़ा शहर को जल्द ही एक ओर रेलवे ओवर ब्रिज की सौगात मिलने जा रहीं है। आज केंद्र सरकार के रेल्वे बोर्ड ब्रिज की कमेटी के डायरेक्टर अनुपम के निर्देश पर सिविल सर्विसेज इंजीनियर जगन्नाथ व SSE  सिविल राजेन्द्र पाल के साथ भीलवाड़ा साँसद  दामोदर अग्रवाल विधायक अशोक कोठारी महापौर राकेश पाठक जिला कलेक्टर जसमीत संधु , सार्वजनिक निर्माण विभाग, युआईटी व  नगर निगम की टीम के साथ रामधाम के पास के क्षेत्र का दौरा कर रेल्वे ओवर ब्रिज की सम्भवनाओ पर चर्चा की।

सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया की भीलवाड़ा शहर के बढ़ते यातायात दबाव व  ट्राफिक समस्या से निजात दिलाने के लिए भीलवाडा सांसद दामोदर अग्रवाल के अथक प्रयासों से जल्द ही एक रेल्वेऑवर ब्रिज मिलेगा । साँसद अग्रवाल ने बताया कि आज रेल्वे की केंद्रीय ब्रिज कमेटी के निर्देश पर भीलवाड़ा शहर की बहुप्रतीक्षित मांग पर आज रेल्वे के अधिकारियों ने शहर के रामधाम क्षेत्र में  एक नए रेल्वे ओवर ब्रिज का निरीक्षण कर एक प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार की।। अग्रवाल ने बताया की आगामी 25 जून को दिल्ली में होने वाली रेल्वे की स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में इस रिपोर्ट को रखेंगें व पर्यास यह रहेगा कि शीघ्र ही इसकी मंजूरी मिल सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*