नीम का थाना के निकटवर्ती गांव चला चौकड़ी मार्ग पर ईटभटटा मलिक को तेज रफ्तार बोलेरो ने रोंदा**
*नीम का थाना के निकटवर्ती गांव चला चौकड़ी मार्ग पर ईटभटटा मलिक को तेज रफ्तार बोलेरो ने रोंदा**
नीमकाथाना के निकटवर्ती गांव चला चौकड़ी मार्ग पर खंडेला की तरफ से आ रही बहुत स्पीड से गाड़ी बोलेरो ने चौकड़ी के( ईंट भट्ठा मालिक )जो की लगभग बुजुर्ग बताया जा रहा है ,उसे रौंद डाला।
बोलेरो गाड़ी का चालक इतनी तेज स्पीड में था। कि बुजुर्ग व्यक्ति बोलेरो गाड़ी की डैशबोर्ड से भीषण दर्दनाक जोरदार टक्कर से हवा में लगभग 20 फीट ऊंचा उछलकर बुजुर्ग व्यक्ति नीचे गिरा और गिरते ही उसकी जीवन लीला समाप्त हो गई।
बोलेरो चालक मौके पर रुका भी नहीं ⁉️और वहां से गाड़ी लेकर अभी तक राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।
संबंधित राजस्थान पुलिस के अधिकारी एवं उनके स्टाफ अब फरार हुए बोलेरो गाड़ी के ड्राइवर व बोलेरो गाड़ी को कानून न जप्त कर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाए। जिससे कि इन अत्यधिक स्पीड से गाड़ी को ड्राइविंग करने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगे।
वर्तमान में तो ना नाबालिक युवक व्युतियां भी टू व्हीलर व फोर व्हीलर गाड़ियों को घर से लेकर निकल जाते हैं, और उन्हें वें मुख्य सड़क पर बहुत ही तेज गति से दौड़ाते हैं। उनसे वापस वह नियंत्रित नहीं होती और हादसे हो जाते हैं। अतः है नीम का थाना के यातायात पुलिस कर्मियों से आग्रह है, की नाबालिक को मौके पर देखते ही, उनके खिलाफ चालान की कार्यवाही की जाए। जिससे कि नीमकाथाना में आसपास ऐसी भयानक दुर्घटनाएं नहीं हो।।
इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर, शिंभू सिंह शेखावत सीकर राजस्थान
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें