84 घंटा हनुमान मंदिर पर आज मंगलवार को बड़ा मंगल (बुढ़वा मंगल) का पर्व भक्ति भाव एवं धूमधाम से मनाया गया

 84 घंटा हनुमान मंदिर पर आज मंगलवार को बड़ा मंगल (बुढ़वा  मंगल) का पर्व भक्ति भाव एवं धूमधाम से मनाया गया




संकट मोचक श्री हनुमान जी का प्रातः काल हुआ भव्य -दिव्य श्रृंगार


जेठ की दुपहरी में गर्मी से व्याकुल राहगीरों को दोपहर में शरबत  वितरण किया गया


शाम को एक सौ एक दीपकों से उतारी गयी हनुमान बाबा की महा आरती


बदायूं, सर्राफा बाजार स्थित 84 घंटा हनुमान मंदिर पर  आज मंगलवार को जेठ के चौथे बड़े मंगलवार पर जेठ की दुपहरी में गर्मी से व्याकुल राहगीरों को दूध और गुलाब रस का शरबत वितरण किया गया. राहगीर भक्तों ने शरबत पीकर प्यास बुझाई. जय श्री राम, जय हनुमान के  जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया.


मंदिर के पुजारी सुधीर मिश्रा ने बताया- भगवान श्री राम के अनन्य एवं परम भक्त कलयुग के जागृत देव हैं श्री हनुमान जी,जिनकी कृपा से भक्तों के रोग-शोक नष्ट हो जाते हैं. भक्तों के संकट हरने वाले हैं श्री बालाजी हनुमानबाबा.

 ज्येष्ठ मास के चौथे बडे मंगल को

प्रातः काल 8:00 बजे सिंदूर एवं चमेली के तेल का चोला चढ़ा कर नवीन वस्त्र आभूषणों से श्री हनुमान जी का भव्य दिव्य श्रृंगार किया गया. दोपहर में शरबत वितरण 12:00 बजे से, लड्डुओं का भोग शाम 6:00 बजे, हनुमान चालीसा पाठ शाम 7:00 बजे और शाम  7:30 बजे 101 दीपों से संकट मोचक श्री हनुमान बाबा की महा आरती उतारी गयी.

नगर के समस्त भक्तजनों ने उपस्थित होकर पुण्य लाभ कमाया. 

इस अवसर पर प्रदीप पटवा, राम गोपाल देवल ,कन्हैया मिश्रा, दीपक वैश्य, प्रशांत रस्तोगी, आलोक वैश्य ,राजकुमार सिंह सेंगर , सचिन कुमार शर्मा, कर्तव्य वैश्य, अजय वैश्य, अखिलेश गुप्ता, हिमांशु अरोरा, शिवम देवल आदि उपस्थित रहे.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*