नीमकाथाना के वार्ड नंबर 17 में श्री रघुनाथ मंदिर में ठंडे जल सेवा मंदिर का शुभारंभ****


 *नीमकाथाना के वार्ड नंबर 17 में श्री रघुनाथ मंदिर में ठंडे जल सेवा मंदिर का शुभारंभ****

नीमकाथाना के ही निवासी( वर्षों पूर्व )किशन लाल पटवारी जी की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती तारा देवी पटवारी ने संत शिरोमणि श्री अगवानी जी महाराज एवं पितरों की असीम अनुकंपा और आशीर्वाद से आज दिनांक 6,6.2025 वार गुरुवार परम निर्जला एकादशी के शुभ पावन अवसर पर अपने कर कमलों से शीतल जल का वाटर कूलर आरंभ किया, उससे पूर्व श्रीमती तारा देवी ने अपने पुत्र पुत्रवधू व पुत्री तथा दामाद और पुत्र और पुत्रियां संपूर्ण परिवार की उपस्थिति में शीतल जल मंदिर का फीता काटकर शुभारंभ किया।। 

श्रीमती तारा देवी के पुत्र ने बताया कि श्री रघुनाथ जी मंदिर में भी मरम्मत कर जीना द्वारका कार्य किया जाएगा 

उल्लेखनीय बात यह होगी कि यहां से थोड़ा आगे जीवन रेखा की ओर मूंड़ते ही जो लगभग 200 वर्ष पुरानी हवेली है।। जिसमें अधिकतर विधानसभा चुनाव संपन्न करवाए जाते हैं। एवं नगर पालिका ,नगर परिषद के चुनाव भी संपन्न कराए जाते हैं ।वह हवेली भी इन् हीं अब कोलकाता प्रवासी पटवारी परिवार की है।।।।

समस्त पटवारी परिवार जो कि वर्तमान में कोलकाता रहते हैं। श्री रघुनाथ जी के मंदिर के पास वाली हवेली ,इन ही स्वर्गीय किशन जी पटवारी परिवार की ही है‌ । श्रीमती तारा देवी पटवारी के पुत्र पुत्रवधू तथा संपूर्ण परिवार इस प्रकार है। 

 *पुत्र  एवं पुत्रवधू श्री व श्रीमती**:- सुनील' सोनिका पटवारी,श्री अनिल' करुणा पटवारी ,श्री मनोज' अन्नु पटवारी ।

*पुत्रियां एवं दामाद गण:**_ अंजू श्री सुधीर गोयल ,सरिता श्री विजय गोयल ,रंजीत श्री विजय पटवारी ,आदि समस्त पटवारी परिवार इस निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर श्री रघुनाथ जी मंदिर वार्ड नंबर, 17 गणगौरी चौक  नीमकाथाना में *जल मंदिर शीतल जल का* उद्घाटन के शुभ अवसर पर सभी उपस्थित रहे।एवं बच्चे ,युवा ,झूमे व सभी आनंदित महसूस हो रहे थे।।। उसके उपरांत उपस्थित जन समय को मीठा गुलाब का शरबत पिलाया गया।।।।।।।। 

इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई