राजस्थान आवासन मंडल की घनी कॉलोनी पानी बिना त्रस्त

 राजस्थान आवासन मंडल की घनी कॉलोनी पानी बिना त्रस्त


-- कैलाश चंद्र कौशिक

जयपुर! इंदिरा गाँधी नगर सेक्टर- 3 में इंजीनियरों की लापरबाही से एक बड़ी आबादी बिना पानी के त्रस्त हो रही है? पानी के अभाव में टैंकर माफिया सक्रिय हो गया है? 

कोई भी जिम्मेदार कर्मचारी ना तो पानी सप्लाई की अव्यवस्था को सुधारने का इरादा रखते हैं? 

कभी भी कोई संतोष जनक ना तो जबाब देते हैं और ना ही पानी सप्लाई की बाधाओं समय पर पानी की मोटरर्स की रीपेअर कर पाते हैं! ना ही पाइप लाइन ब्लोकेज दूर करते हैं ?? 

इनके सभी संबंधित का समय पर निरीक्षण और फील्ड में पानी सप्लाई वक्त उपस्थिति, समस्या समाधान हेतु अनिवार्य होनी चाहिये? आखिर एक पखबाडा बिना पानी के दंश का बेहद गर्मी में झेलना/ निकलना मुश्किल होता है?? 

शासन, प्रशासन को जनता को पानी की पूर्ण समयोचित व्यवस्था होनी चाहिये?? अब तो पानी 💧बिना, आँसू भी सूख गए, कालोनी वासियों को सिर्फ व्यवस्था पर नज़र है!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई