कई दिनों से पेयजल की किल्लत का सामना कर रहे लोगों को पानी की बोरिंग होने से लोगों में खुशी
बर्डोद कांकरा बर्डोद में पेयजल की भारी किल्लत को देखते हुए, पूर्व प्रधान नन्दराम ओला ने अपने निजी खर्चे से डोडावाल जोहड़ के पास करवाई बोरिंग लोगो मे खुसी। कांकरा बर्डोद में पिछले कई दिनों से पेयजल की किल्लत का सामना कर रहे लोगों को पानी की बोरिंग होने से लोगों में खुशी
है वही। लोगों का कहना है कि बोरिंग में पानी मीठा और शुद्ध है जो पीने योग्य है।
फोटो
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें