कोटपूतली निर्जला एकादशी पर्व की धूम उत्साह के साथ राजगीरों को ठंडा मीठा जल पिला कण्ठ किये तर

 कोटपूतली 


निर्जला एकादशी पर्व की धूम उत्साह के साथ राजगीरों को ठंडा मीठा जल पिला कण्ठ किये तर



बर्डोद  निर्जला एकादशी का पर्व पर कस्बे सहित क्षेत्र में उत्साह के साथ मनाया गया। लोगों ने जगह जगहों पर मीठा जल, शरबत निम्बू की शिकंजी, जलजीरा, गुरुजी ठंडाई सहित शीतल पेय जल राहगीरों को पिलाकर पुण्य कमाया। वहीं श्रद्धालुओं ने प्याऊ स्थलों पर उत्साहित होकर जलपान किया। एकादशी पर महिलाओ ने व्रत उपवास रख, अपने निवास स्थलों से मीठा जल कलश पर खरबूजा फल रख मंगल गीत के साथ मंदिरों तक यात्रा की। मन्दिर पर विशेष पूजा अर्चना कर अपने परिवार में खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर कस्बे के श्रीश्याम मन्दिर गोपाल मन्दिर, बलदाऊ मन्दिर, भगवान विष्णु मन्दिर सहित अनेकों मन्दिर में श्रद्धालु महिलाओं का तांता लगा रहा। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई