निशुल्क पानी टैंक करो की सप्लाई मनमर्जी से आमजन परेशान


 जयपुर जलदायिक विभाग झोटवाड़ा की लापरवाही पूर्ण रवैया के कारण आम जन को भेजने वाले पानी का टैंकर बुकिंग के बाद कई दिनों तक नहीं भेजा जा रहा है तथा जलदाय विभाग के कुछ कर्मचारी झोटवाड़ा के अपनी मनमर्जी के अनुसार निशुल्क पानी टैंकरों का वितरण कर रहे हैं जो की एक आमजन के साथ अन्याय है इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत भी करवाया जा चुका है लेकिन इन कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं करने की वजह से उपरोक्त कर्मचारियों के हौसले बुलंद है जिसके कारण टैंकर वितरण में अपनी मनमर्जी में ढलती पूर्ण रवि है को अपनाते हुए कार्य को अंजाम दे रहे हैं

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*