अटल जन सेवा शिविरों में आमजन को मिल रही समस्याओं से राहत

 अटल जन सेवा शिविरों में आमजन को मिल रही समस्याओं से राहत 



राजसमंद / पुष्पा सोनी 


मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार हर माह के द्वितीय गुरुवार को प्रदेश के समस्त ब्लॉक में एक अटल जन सेवा शिविर आयोजित कर ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई के माध्यम से समस्याओं का समाधान कर रही है। गुरुवार को जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा देलवाड़ा में आयोजित ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई (अटल जन सेवा शिविर) में पहुंचे। यहाँ उन्होंने मौके पर ही आमजन की पानी, बिजली, सड़क, अतिक्रमण, नामांतरण सहित विभिन्न प्रकार की परेशानियों को सुनकर मौके पर ही समाधान कर राहत प्रदान की। इस दौरान उन्होंने वीसी के माध्यम से जिलेभर में आयोजित अटल जन सेवा शिविरों का पर्यवेक्षण किया। कलक्टर ने निर्देश दिए कि अधिकारी समस्याओं को लेकर संवेदनशील रहें और त्वरित समाधान करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*