प्रीतमपुरी में स्काउट्स ने परिंण्डे लगायें



प्रीतमपुरी में स्काउट्स ने परिंण्डे लगायें 




आज राजस्थान राज्य भारत  स्काउट गाइड 

व पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रीतमपुरी के स्काउट गाइड में इको क्लब सदस्यों द्वारा संस्था प्रधान  राम प्रसाद चावला की उपस्थिति में विद्यालय प्रांगण श्री पहाड़ी वाले बालाजी मंदिर, माता मंदिर तथा प्रीतम पुरी गांव के अनेक सार्वजनिक स्थानों, विद्यालय परिसर , बालक बालिकाओं के घर पर पक्षियों के 20 से अधिक परिंण्डे 

लगवाए गए। इस दौरान स्काउट व इको क्लब प्रभारी महेश कुमार जी सैनी श्, पंकज कुमार, रामनिवास सुरीला ,बाबूलाल सैनी तथा विद्यालय के होनहार स्काउट  योगेश, रोहित ,रुद्राक्ष आदि उपस्थित रहकर कार्य में सहयोग किया । संस्था प्रधान

राम प्रसाद चावला ने सभी स्काउट सदस्यों को वही को क्लब सदस्यों को इसने कार्य के लिए धन्यवाद दिया। और आगे भी इसी प्रकार से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*