नीमकाथाना प्रशासन की लाल पिता शाही के कारण अतिक्रमणों सरकारी भूमि पर भरमार:-

 नीमकाथाना प्रशासन की लाल पिता शाही के कारण अतिक्रमणों सरकारी भूमि पर भरमार:-


नीमकाथाना में वार्ड नंबर 16 भूदोली रोड, विजय हॉस्पिटल के पास, के रह वासियों ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है। भारत के आम चुनाव की आचार संहिता को भी कुछ नहीं समझा ,और अब उन अतिक्रमणों का मोडिफिकेशन या नव निर्माण कर सभी अतिक्रमणकारियों द्वारा अब **प्रशासक राज***नगर परिषद नीमकाथाना की धज्जियां  उड़ाई जा रही है। वह भी स्थानीय नेताओं ,जनप्रतिनिधियों की शह व धनबल ,बाहुबल तथा ऊंचे रासुकदारों से अभिभूत होकर, बेखोफ सरकारी जमीन रोक कर आगे के घरों में जाने वाले रास्ते को बाधित करने को आतुर हैं ,,लेकिन नीम का थाना की जिम्मेवार अधिकारीगण आते हैं। देख करके वापस चले जाते हैं। जैसे की, माननीय जिला  कलेक्टर नीम का थाना जब जनसुनवाईयों के दौरान आदेश, निर्देश देते थे। तब नगरपरिषद आयुक्त महोदय के निर्देश पर एईएन महोदय पूरी अतिक्रमण की विडीयो बनाकर ले जा चुकें।लेकिन कोई ठोस  कार्यवाहीअभीतक नहीं की जाती है ⁉️।।।न जाने उन्हें(वर्तमान प्रशासक) किसका भय है।❓ गौरतलब  है की, शिकायत करने के पश्चात भी संबंधित विभागों ने रोकने या नोटिस देने की अपेक्षा उन्हें हतोत्साहित सहित बढ़ावा दिया जाता है। क्योंकि नगर परिषद के चुनाव का समय नजदीक जो आ रहा है।। जिन अतिक्रमणों को प्रशासन द्वारा हटाना था❓❓ वह अब  पुनः निर्माण कार्य पर उतारू हो गए हैं। और अवैध निर्माण कार्य आरंभ भी हो चुका है। नगर परिषद के" प्रशासक राज" की सरेआम जान उड़ाई जा रही है ❓ 

विचारणीय और गौरतलबंविषय यह है कि, **प्रशासक राज** में भी अनियमितताएं, लाल फीता शाही व अनदेखा करना, हो रहा है ⁉️ तो जब नगर परिषद के चुनाव संपन्न होकर नेताओं का शासन अर्थात( सभापति) आ जाएगा। तब क्या होगा, या इन अतिक्रमणों का नियमन किया जाएगा????? यह **विचित्र योजना** चालू की गई है,,, जिसमें सरकारी भूमि रोककर वोट दिया जाता है ❓ उससे चाहे आगे कै घरों को आवागमन में असुविधा हो उसकी उन्हें कतई भी फिक्र नहीं है।।।⁉️⁉️⁉️

इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर, शिंभू सिंह शेखावत, सीकर नीम का थाना 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*