श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय में पक्षियों के लिए परिंडे लगाएंगे।
स्थानीय श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय में पक्षियों के लिए परिंडे लगाएंगे।
बढ़ती गर्मी और नौ टपों को ध्यान में रखते हुवे हर इंसान का ये फर्ज है कि वो पर्यावरण को सुरक्षित और बचाए रखने के लिए इस भीषण गर्मी में पक्षियों के पीने की व्यवस्था करे। अतः इस और पहल करते हुए
श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एन. एस. नाथावत ने बताया कि आज महाविद्यालय के रोवर्स व रेंजर्स क्रू ने भारत स्काउट गाइड की गाइडलाइन के अनुसार क्रू के रोवर लीडर डॉ. जितेन्द्र कांटिया व रोवर्स रेंजर्स द्वारा पक्षियों के पानी हेतु परिंडे लगाए गए। साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नाथावत ने सभी रोवर्स व रेंजर्स को प्रतिदिन इन परिंडो में पानी डालने के लिए पाबंद किया। इस कार्यक्रम के दौरान, डॉ. आनंद शर्मा, श्री नरेश शर्मा, श्री घनश्याम वर्मा, पंकज शर्मा एवं कॉलेज के अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें