ज्योति वधवा रंजना की तीन पुस्तकों का लोकार्पण समारोह आज (रविवार 18 मई)
ज्योति वधवा रंजना की तीन पुस्तकों का लोकार्पण समारोह आज (रविवार 18 मई)
बीकानेर 17 मई, नवकिरण सृजन मंच के तत्वावधान में बहुआयामी साहित्यकार ज्योति वधवा रंजना की तीन विधाओं की तीन पुस्तकों का लोकार्पण समारोह आज अपराह्न 5.15 बजे होटल राजमहल, रेलवे स्टेशन के सामने होगा. कार्यक्रम समन्वयक राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लालेश्वर महादेव मंदिर शिवबाडी के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंदगिरिजी करेंगे. मुख्य अतिथि कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी होंगे. विशिष्ट अतिथि डॉ. मदन सैनी, डॉ. मेघना शर्मा और इंजी. आशा शर्मा होंगी.
इंजी. गिरिराज पारीक ने बताया कि काश! मन परिंदा होता काव्य संग्रह पर पत्र वाचन करेंगे डॉ. गौरीशंकर प्रजापत, ख्वाबों की दुनिया हिन्दी कहानी संग्रह पर पत्रवाचन करेंगी डॉ. कृष्णा आचार्य, राजाराम स्वर्णकार लघु कथा संग्रह जीवन के रंग लघुकथाओं के संग पर पत्रवाचन करेंगे. नवकिरण सृजन मंच के अध्यक्ष डॉ. अजय जोशी ने बताया कि इस अवसर पर लेखिका का विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मान किया जाएगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें