लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के अध्यक्ष सीए सचिन कुमार जैन को “श्रेष्ठ अध्यक्ष” सम्मान।
लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के अध्यक्ष सीए सचिन कुमार जैन को “श्रेष्ठ अध्यक्ष” सम्मान।
लायंस क्लब इंटरनेशनल मल्टीपल काउंसिल 3233 की आठवीं वार्षिक कन्वेंशन “स्नेह एवं जुनून” का आयोजन जोधपुर में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के अध्यक्ष सीए सचिन कुमार जैन को “श्रेष्ठ अध्यक्ष (प्रकाशन)” के प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया गया।
क्लब के सचिव सीए रजत चेतानी ने जानकारी दी कि यह सम्मान क्लब की सेवाओं की प्रभावी प्रस्तुति, सामाजिक गतिविधियों की निरंतरता, और लायंस इंटरनेशनल के नियमों के प्रति अध्यक्ष की प्रतिबद्धता को मान्यता देते हुए प्रदान किया गया। इसके पूर्व, सीए जैन को डिस्ट्रिक्ट स्तर पर “District Governor Excellency Award” भी प्राप्त हो चुका है।
डिस्ट्रिक्ट 3233 E1 के रीजन 5 की सेक्रेटरी सीए स्वाति जैन ने बताया कि यह सम्मान मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन डॉ. संजीव जैन के कर-कमलों से प्रदान किया गया। उन्होंने इसे समाजसेवा, टीम लीडरशिप और निरंतर समर्पण का प्रतीक बताया।
डिस्ट्रिक्ट 3233 E1 में लगभग 1,000 क्लबों और 15,000 से अधिक सदस्यों के बीच यह उपलब्धि अत्यंत गौरवपूर्ण मानी जा रही है।
सम्मान प्राप्त करने पर सीए सचिन कुमार जैन ने इसे क्लब के सभी सदस्यों, अपने माता-पिता तथा सहयोगियों को समर्पित करते हुए कहा, “यह सम्मान टीम भावना, समर्पण और सतत प्रेरणा का परिणाम है। यह सफलता हम सभी की साझा उपलब्धि है।”
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें