राज्यस्तरीय एडवांस यूनिट लीटर कोर्स करके लौटा तीन सदस्य दल।*

 *राज्यस्तरीय एडवांस यूनिट लीटर कोर्स करके लौटा तीन सदस्य दल।*




 *सालासर।* राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मुख्यालय, जयपुर के तत्वावधान में माउंट आबू सिरोही में हाल ही में सम्पन्न एडवांस स्काउट मास्टर प्रशिक्षण शिविर से स्थानीय संघ सुजानगढ़, जिला चूरू के तीन सदस्य प्रशिक्षण प्राप्त करके लौटे। स्थानीय संघ (स्काउटिंग),सुजानगढ़ के सचिव श्री कन्हैयालाल ने बताया कि श्री मनोज कुमार तंवर (स्काउट मास्टर), श्री तुलसी राम राम नारायण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शोभासर (चूरू), श्री केसर देव प्रजापत (स्काउट मास्टर) राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय शोभासर एवं गौतम सिंह तंवर (स्काउट मास्टर) राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय गोपालपुरा ने माउंट आबू सिरोही में 18 से 24 में 2025 संपन्न एडवांस यूनिट लीडर प्रशिक्षण हेतु चयन हुआ एवं सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करके तीनों सदस्य आज लौट कर आए जिनका स्थानीय संघ स्तर पर स्वागत किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*