गौड़ ब्राह्मण समाज में आतंकियों को भारतीय सेना ने मोदी जी के नेतृत्व में सबक सिखाया -- खुशी और मिठाई खिला कर जश्न--

 गौड़ ब्राह्मण समाज में आतंकियों को भारतीय सेना ने मोदी जी के नेतृत्व में सबक सिखाया -- खुशी और मिठाई खिला कर जश्न--


कैलाश चंद्र कौशिक

जयपुर! स्थानीयगौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान के युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज पचलंगिया एडवोकेट ने बताया की गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान के प्रदेश कार्यालय गौड़ ब्राह्मण समाजपयोगी भवन  परशुराम परिसर विद्याधर नगर सेक्टर-4 जयपुर में  देर रात आर्मी के द्वारा पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करने से प्रसन्न होकर महासभा युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज पचलंगिया एडवोकेट की अध्यक्षता में मिठाई बांटकर  खुशी व्यक्ति की जिसमे पूर्व इनकम टैक्स कमिश्नर एसके शर्मा कार्यालय प्रभारी राम मोहन शर्मा तनिष्क शर्मा जोधराज शर्मा सुरेंद्र पांडिया विकास गौड पंकज पुजारी रमेश शर्मा नरेश भरतवाल प्रदीप भारतवाल हरीश शर्मा संदीप पारीक धीरज पारीक शुभम पारीक अखिलेश्वर मिश्रा गजानन शर्मा सूर्य प्रकाश पारीक कृष्णकांत शर्मा मनीष शर्मा दीपेश शर्मा दीपांशु शर्मा रामगोपाल पारीक पवन शर्मा आदि ने लड्डू एवं मिठाइयां बताकर भारत माता की जय पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर खुशी जाहिर गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान ने पूर्व में निर्णय किया था कि  परशुराम जयंती के जन्मोत्सव भव्य कार्यक्रम नहीं रखेंगे और भारत सरकार के द्वारा पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि उसी दिन होगी जिस दिन भारत सरकार व सेना के द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया जाएगा गौड़ ब्राह्मण महासभा  के द्वारा सरकार व सी को एक और में धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया !

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*