रत्न चोबीसी भगवान कि भव्य शोभा यात्रा निकाली वरूण पथ मानसरोवर में

 रत्न चोबीसी भगवान कि भव्य शोभा यात्रा निकाली वरूण पथ मानसरोवर में




-- कैलाश चंद्र कौशिक

जयपुर! आज स्थानीय

श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एम पी जैन ने बताया कि सर्वांग भूषण आचार्य चेत्य सागर जी महाराज के आशीर्वाद से हो रहे तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव में आज द्वितिय दिन  रत्न चौबीसी भगवान एवं नंदीश्वर दीप के 52 जिनालयो का 31 इंद्र इंद्राणीयो एवं संपूर्ण जैन समाज मानसरोवर द्वारा भव्य जुलूस स्वर्ण पथ, नीलम पथ, पुखराज पथ एवं किरण पथ से होते मंदिर जी पहुंचा।

प्रचार संयोजक जिनेश कुमार जैन ने बताया कि मंदिर जी में 31 महिलाओं ने सर पर मंगल कलश लेकर श्री जी कि अगुवानी कि एवं सभी इंद्रो ने श्री जी को पांडूशीला पर विराजमान किया । और राजेंद्र कासलीवाल परिवार प्रथम अभिषेक एवं शांति धारा के पुन्यार्जक पदम चंद राजेश कुमार भरतपुर वाले रहे। 

मंत्री ज्ञान बिलाला ने बताया कि वेदी में विराजमान मूल नायक महावीर भगवान के मस्तक के ऊपर तीन छत्रों का लोकार्पण शोधर्म इंद्र पूरणमल विमल चंद अनोपडा परिवार ने किया एवं रथ में दो महेंद्र इंद्र संतोष - मंजू कासलीवाल और अजीत - अंजू बज परिवार रहे और मंदिर जी का द्वार खोलने के पुन्यार्जक मंजू छाबड़ा परिवार राजावास वाले रहे।

संगठन मंत्री विनेश सोगानी एवं उप संगठन मंत्री मुकेश कासलीवाल ने सभी अतिथियों को तिलक लगाकर एवं उपाध्यक्ष राजेंद्र सोनी व कोषाध्यक्ष कैलाश सेठी ने माला एवं साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया।

सतीश कासलीवाल ने बताया कि    प्रतिष्ठाचार्य चीकू भैया के सानिध्य में श्री जी को वेदीयो में विराजमान किया और देव शास्त्र  गुरु की पुखराज एंड नविन पार्टी कोटा के द्वारा साजो से पूजा की गई।

साथ ही गुरुवार को भगवान महावीर का तेईसवां पंचकल्याणक स्थापना दिवस मनाया जाएगा जिसमें श्री जी के अभिषेक पूजा के बाद सामाज कि सामूहिक गोठ होगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*