मशीनों का उद्घाटन के लिए मंत्री महोदय या जनप्रतिनिधि से करवाने के इंतजार में

 नीमकाथाना नगर परिषद के द्वारा राज्य सरकार के आदेश अनुसार***क्लोथ वेंडिंग मशीन***नीमकाथाना सब्जी मंडी एवं रामलीला मैदान के मुख्य रास्ते पर स्थापित की गई ।गौरतलब है कि नगर परिषद नीमकाथाना द्वारा लाखों रुपए की मशीन ऐजन्सी के माध्यम से स्थापित किये ,,लगभग 8 महीने हो चुके हैं । क्या!?इन मशीनों का उद्घाटन के लिए मंत्री महोदय या जनप्रतिनिधि से  करवाने के इंतजार में


है,,, या यें मशीन नमूना (शॉ पीस) हेतु ही लगाई गई थी यह विचारणीय विषय है इन मशीनों को स्थापित करने का उद्देश्य यह था कि  प्लास्टिक की थैलियां का उपयोग जनता न करें।। इसलिए इन्हें स्थापित की गई थी⁉️अतः नीम का थाना प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी गण इस विषय को संज्ञान में लेकर नियम अनुसार मशीन को आरंभ करानें का श्रम करें।।। इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर, शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला