विदेशी पार्सलों के जरिए हो रही ड्रग्स तस्करी का नेटवर्क का पर्दाफाश एनसीवी राजस्थान द्वारा

 विदेशी पार्सलों के जरिए हो रही ड्रग्स 

 तस्करी का नेटवर्क का पर्दाफाश 

एनसीवी राजस्थान द्वारा 


जयपुर जोधपुर के बढ़ते खतरे से निपटने की और भारत सरकार के नशा मुक्त भारत के दृष्टिकोण को साकार करने के प्रयास में नॉर्थ कास्टिक कंट्रोल ब्यूरो एनसीबी राजस्थान में एक बार फिर कर दिखाया कि नशे का कारोबार करने वालों की अब खैर नहीं एन सी वी जयपुर जोधपुर के जॉन डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने बताया कि फ्रांस जर्मनी से भेजे गए अंतरराष्ट्रीय प्राण फलों में छुपी जा रही ट्रक की खेत को सीपी जयपुर में जब तक का कुल 324* 65 ग्राम प्रतिबंध पदार्थ कीमत रुपए 41 लाख 1000 से अधिक बरामद करने में सफलता हासिल की है बताया जाता है कि शुरुआत में एक पार्सल से बड़ा खुलासा दिनांक 11 अप्रैल 2025 को जयपुर स्थित विदेशी डाकघर पर फ्रांस से आए एक पार्सल में 26 पॉइंट 32 ग्राम कुकिंग कुकिंग मिली जिसकी कीमत 13 से 16 लख रुपए एनसीडी में तत्काल अपराध क्रमांक 4 बात 25 दर्ज किया और शुरू ही बहु राज्य जांच शुरू की गई इसी तरह उदयपुर से दिनांक 16 अप्रैल 2025 को कंट्रोल डिलीवरी के दौरान एक आरोपी को दर्द पहुंचा जिसके स्कूटर से कुकिंग एमडीएम और एक्स देसी बरामद की गई पूछताछ में उसने साथी मुंबई का नाम आया उसे उसी दिन मुंबई से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई इसी तरह टीकमगढ़ और सतना में पांच-पांच ग्राम एचडी एम ए जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा एक बार फिर जयपुर से पार्सल द पहुंचे गए दोनों दो पार्सल फ्रांस से आए थे इसी तरह जर्मनी से आए पार्सलों का भंडाफोड़ किया गया जिसमें कल 7 बरामद की 22 अप्रैल 2025 तक हुई है कल बरामद ड्रग्स 324.65 ग्राम कीमत 41 लख रुपए करीब तथा उपरोक्त मामलों में अब तक नौ गिरफ्तार या की गई है जॉन डायरेक्टर घनश्याम सोनी में आम जन से अपील की है कि वह नशा मुक्त भारत के लिए जागरूक रहे तथा पोर्टल 1933 पर गुप्त सूचनाओं दिन दूसरा देने वाला की पहचान गुप्त रखी जाएगी और पुरस्कार भी से सम्मानित किया जाएगा एनसी केवल अवैध नशीले पदार्थ की आपूर्ति रोकने के लिए कार्य नहीं कर रहा बल्कि नशीले पदार्थों के दुरुपयोग के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए शैक्षिक अभियानों सार्वजनिक संपर्क और स्थानीय कानून परिवर्तन एजेंसी के साथ कार्य भी कर रहा है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*