जय - जय कारो के अद्भुत उद्घघोष से श्री जी विराजमान हुए नवनिर्मित वेदीयो में -





 जय - जय कारो के  अद्भुत उद्घघोष से श्री जी विराजमान हुए नवनिर्मित वेदीयो में -- कैलाश चंद्र कौशिक


जयपुर! 

मुनीसुवृतनाथ दिगंबर जैन मंदिर मांग्यावास में चल रहे भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव के कार्यक्रम में  सभी जिन बिंबों को नवनिर्मित वेदीयो में विराजमान किया।

मीडिया प्रभारी जिनेश  कुमार जैन ने बताया की मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रकाश चंद जैन सोगानी मंत्री दिनेश गंगवाल , प्रबंध समिति के समस्त पदाधिकारीगण , समस्त इंद्र- इंद्रानियो सहित पूरा मांग्यावास जैन समाज एवं समस्त श्रद्धालुओं ने पूरे विश्व में शांति के लिए प्रतिष्ठाचार्य विमल कुमार जी जैन बनेठा वालों के सानिध्य में हवन एवं महानुष्ठान किया तथा साथ ही अध्यक्ष प्रकाश चंद जैन सोगानी ने इस भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव में जिन्होंने भी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया एवं आये हुए अतिथियों का मंदिर प्रबंध समिति के द्वारा स्वागत सम्मान किया तत्पश्चात सभी लोग गाजे-बाजे से श्री जी को पालकी में विराजमान करके मंदिर जी पहुंचे।

मंदिर जी  में सभी जिन बिंबो को प्रतिष्ठाचार्य जी के सानिध्य में वैदिक मंत्रों द्वारा नव निर्मित वेदीयो में विराजमान किया तो पूरा मंदिर जय - जय कारो के उद्घोष गुंजायमान हो गया।

इससे पूर्व संध्या में संगीतकारों  एवं कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए जिसमें सोधर्म इंद्र व अन्य इंद्रो के द्वारा तांडव नृत्य करना , तीर्थंकर बालक को बुआ के द्वारा लाड-प्यार करना एवं दुलारना और बालक का अपने मित्रों के साथ बाल क्रीड़ा करना बहुत ही मनमोहक दृश्य लग रहा था मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि यह कोई वैदि प्रतिष्ठा ना होकर विशाल पंचकल्याण महोत्सव का कार्यक्रम चल रहा हो 

रात्रि में देर तक भी पंडाल पूरा खचा-खच भरा हुआ था सभी समाज बंधु हरषोउल्लासित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*