पैदल गुजरना ही बमुश्किल सड़क पर गंदा पानी इकट्ठा



 नीमकाथाना के निकटवर्ती मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित*** सराय*** *गांव में जो की उदयपुरवाटी तहसील में आता है 'वहां के ग्राम पंचायत के सरपंच महोदया द्वारा गांव में सफाई व्यवस्था को संज्ञान में लेकर ठोस कार्यवाही नहीं की जाती है!!!!!और गांव में प्रवेश करते ही नालिया तो है" ही नहीं ❓मुख्य सीसी सड़क पर गंदा पानी इकट्ठा हो जाता है ।।।और आगे तो  मुख्य रास्ता है ,वहां से पैदल गुजरना ही बमुश्किल है ❓ और ***दूसरे वीडियो में जैसा कि आप देख रहे हैं कि जहां पर नालियां बनी हुई है वह इस प्रकार से कचरा से अटी हुई है ,कि जैसे बरसों" से सफाई नहीं हुई हो इससे स्पष्ट होता है। कि ग्राम पंचायत सराय सुरपुरा में *****माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता अभियान***** की धज्जियां  उड़ रही है ❓ ❓ ❓ ❓ ❓ और साफ सफाई के बजट को न जाने किस तरीके से उपयोग में लिया जा रहा है ⁉️ की धरातल पर न्यूनता ही नजर आती है।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*