भारतीय वैश्य ग्लोबल फाउंडेशन ने वर्ल्ड लाफ्टर डे पर वृद्धाश्रम में किया एक भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन:
- भारतीय वैश्य ग्लोबल फाउंडेशन ने वर्ल्ड लाफ्टर डे पर वृद्धाश्रम में किया एक भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन:
वर्ल्ड लाफ्टर डे के अवसर पर भारतीय वैश्य ग्लोबल फाउंडेशन एवं लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने मिलकर आत्मनिर्भर वृद्धाश्रम - आशदीप संस्थान जयपुर में एक यादगार कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें हंसी, संगीत, नृत्य और दिल से जुड़े पलों की भरमार रही। यह आयोजन फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सीए सचिन कुमार जैन के नेतृत्व में संपन्न हुआ ।
सीए सचिन ने कहा, “इस आयोजन का वातावरण खुशी से सराबोर था। सभी सदस्यों ने मिलकर जो पल बनाए, वे जीवनभर याद रहेंगे।”
यह कार्यक्रम हमारे उदार दानदाता और सभी प्रतिभागियों की जोशीली भागीदारी के बिना संभव नहीं हो पाता । उनकी ऊर्जा और दयालुता ने दिनभर सभी के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी।”
इस कार्यक्रम की संयोजक अनुपमा मुंजाल एवं तिलक राज मुंजाल ने लायंस क्लब की रीजन सेक्रेटरी सीए स्वाती जैन और टीम PST को विशेष धन्यवाद अर्पित किया जिनकी अच्छी सोच एवं और योजनाबद्ध प्रयासों से कार्यक्रम बेहद सुंदर और व्यवस्थित रहा । वृद्धाश्रम को कूलर, बेड, राशन, फल एवं मेवे, तथा आर्थिक सहयोग दिया गया |
कार्यक्रम की शुरुआत हंसी से हुई और समापन हमारे प्यारे वरिष्ठजनों के आशीर्वाद के साथ हुआ। हर क्षण में स्नेह और अपनापन झलकता रहा।
कार्यक्रम में रंग-बिरंगे नृत्य, मधुर गायन, मनोरंजक खेल और ढेर सारी मस्ती ने चार चांद लगा दिए। यह आयोजन वास्तव में सामूहिकता और अपनत्व की भावना को उजागर करता है।
राष्ट्रिय अध्यक्ष सीए विनय मित्तल ने कहा की स्प्रेड हैप्पीनेस मोटो के साथ ये सेवाकार्य वर्षपर्यंत चलता रहता है | जरुरत मंद लोगो की ख़ुशी ही हम सभी की ख़ुशी है | जरुरत मंदों को निःशुल्क भोजन, कपड़े बांटना, पर्यावरण के लिए पौधरोपण, यातायात जागरूकता, स्वास्थ्य जागरूकता सहित कई प्रोजेक्ट पर यह फाउंडेशन कार्य कर रहा है ।
इसमें लायंस क्लब के अध्यक्ष सीए सचिन कुमार जैन, सचिव सीए रजत चेतानी, कोषाध्यक्ष सीए विनय जिंदल, राम प्रकाश विजय, अर्पित विजय, शिशिर अग्रवाल, मनमोहन महिपाल एवं इनके परिवारजन उपस्थित थे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें