फ्लैगशिप योजनाओं व बजट घोषणाओं का समुचित लाभ आमजन को मिले: जिला कलक्टर*
*साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित*
*फ्लैगशिप योजनाओं व बजट घोषणाओं का समुचित लाभ आमजन को मिले: जिला कलक्टर*
सलूंबर 5 मई। आवश्यक सेवाओं बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा सहित अन्य विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अवधेश मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वीसी कक्ष में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर अवधेश मीना ने कलेक्ट्रेट सभागार में फ्लैगशिप योजनाओं व बजट घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। जिला कलक्टर ने सभी योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने बजट घोषणाओं की क्रियान्वित को लेकर भूमि आवंटन का कार्य शीघ्र पूरा करने एवं समय पर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और विभागीय अधिकारियों को पोर्टल पर दर्ज लंबित प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण तथा समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किए हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि पोर्टल पर कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहे।
मीना ने गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता को आमजन के लिए निर्बाध एवं पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को क्षेत्र में निरीक्षण कर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा।
*हर विभाग से माँगी प्रगति रिपोर्ट*
बैठक में जिला कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट माँगी तथा योजनाओं से अधिकाधिक परिवारों को लाभान्वित करने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की किर्यान्विती पर भी अधिकारियों से चर्चा की।
उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी बजट घोषणाओं की समयबद्ध व सफल क्रियान्विति के लिए योजना बनाकर समन्वय के साथ कार्य करें ताकि बजट घोषणाओं की क्रियान्वित निर्धारित समयसीमा में पूर्ण की जा सके।
––00––
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें