पार्किंग स्थल बना रखा है?

 नीमकाथाना में रामलीला मैदान की ओर जाने वाली गली जो की लगभग 20 फीट है अतिक्रमण से कुछ स्थान तो ऐसे आते हैं कि वहां मात्र तीन या चार फीट जगह शेष बंचती है । मोटरसाइकिल वालों ने तो इस गली को अपनी मोटरसाइकिल को पार्क /खड़ी करने के लिए पार्किंग स्थल बना रखा है?


?? जबकि नगर परिषद नीम का थाना इन  सभी मोटरसाइकिलों की औचंक निरीक्षण करके, अवलोकनार्थ ।।।और अवलोकन के बाद यहां पर दो पहिया वाहन के लिए पार्किंग की व्यवस्था सुलभ शौचालय के सामने खाली पड़ी जगह में कर सकती है ❓❓इससे की नगर परिषद नीम का थाना को आय भी होगी। और यह जो गली इस प्रकार से दो_ दोपहिया वाहनों से अटी पड़ी रहती है उससे भी निजात मिलेगी।ओर रास्ते का आवागमन सुगम व सुचारू रूप से चलता रहेगा।।। इलेक्ट्रिक मीडिया रिपोर्टर शिंभू सिंह शेखावत ,सीकर नीम का थाना

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई