वार्षिक सम्मेलन एवं होली स्नेह मिलन समारोह


वार्षिक सम्मेलन एवं होली स्नेह मिलन समारोह


दिनांक 18.04.25 l 

बीकानेर l श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पेंशनर्स सोसाइटी का चौदहवां वार्षिक समारोह व होली स्नेह मिलन समारोह आज दोपहर बाद 4.30 बजे श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पंचायत भवन के ग्राउंड फ्लोर स्थित हॉल में आयोजित किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहनलाल पुत्र स्व. झंवरलाल कट्टा विशिष्ट अतिथि गुलाबचंद पुत्र स्व. मेघराज बुच्चा , पुनमचंद मंडोरा पुत्र स्व. फ़तेहचंद मंडोरा रहे l सभी अतिथियों को मंचासीन करवाया गया l अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चरणों आगे दीपक प्रज्जवलन व पुष्प अर्पित किये गये l इसके बाद मंचस्थ महानुभावों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया l 

       सरस्वती वंदना संगीतज्ञ  ज्ञानेश्वर सोनी ने प्रस्तुत की l सचिव प्रेमप्रकाश महेचा ने सोसाइटी के विगत वर्ष के कार्यों का व भविष्य के कार्यों की रुपरेखा का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया l ज्ञानेश्वर सोनी , ज्ञानू मीनाकार , पवन सोनी ( मस्त पवन ) व राधाकिशन भजूड़ ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं का दिल जीत लिया l वरिष्ठ कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने मंच संचालन के साथ साथ अपनी रचनाओं से सदन को मंत्र मुग्ध कर दिया l समाज विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों का भी माल्यार्पण करके स्वागत किया गया l 

            कोषाध्यक्ष प्रेमरतन सोनी ने गत वर्ष का आय - व्यय का लेखाजोखा प्रस्तुत किया l शंकरलाल कट्टा ने सोसाइटी के फैमिली पेंशनर्स को नियमित पेंशनर्स बनाने के लिये संविधान संशोधन का विवरण प्रस्तुत किया जिसका सदन से सर्वसम्मति से अनुमोदन किया l कन्हैयालाल सोनी व मोतीचंद सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त

 किये l कार्यक्रम के अंतिम क्षणों में कार्यक्रम में आये संगीत गुरु गौरीशंकर सोनी ने अपनी रचना से सदन को मंत्रमुग्ध कर दिया l 

     मंचस्थ विभूतियों ने समाज हित के कार्यों में सोसाइटी के योगदान की सराहना की l दिवंगत सदस्यों के लिये दो मिनट का मौन रखा गया l अल्पाहार के पश्चात सोसाइटी अध्यक्ष बृजरतन सोनार ने कार्यक्रम में पधारे सभी महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापित किया l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*