महिला सशक्तिकरण का खोखला ढ़ोल
**महिला सशक्तिकरण का खोखला ढ़ोल
** जो इंसान लोगों को अपने शरीर से खून का कतरा कतरा देकर लोगों की जान बचा रहा है आज वो अपने दर्द से तड़प रहा है कोई उसकी चीख सुनने वाला नहीं है कहाँ गए समाज के लोग? कहाँ गए बड़े बड़े संगठन जो संगठन के लोगों को परिवार कहते **है रक्तवीर संगीता गौड़ जो की रा. बा. उच्च. मा. वि. बालेटा अलवर राजस्थान मे प्रधानाचार्य एवं जिला सचिव अलवर हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान के पद पर कार्यरत है!जिसका नाम आते ही लोगों के मुँह से एक ही बात निकलती है ये वो सख्सियत है जो पूर्ण रूप से मानवता के लिए समर्पित है. जिसे शिक्षा विभाग मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राज्यपाल पुरुष्कार से सम्मानित किया गया, शासन सचिव महोदय श्री कृष्ण कुणाल जी द्वारा सम्मानित किया गया, शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार द्वारा तीन बार सम्मानित किया गया, पर्यावरण के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पर्यावरण मंत्री माननीय संजय शर्मा जी द्वारा सम्मानित किया गया, केबिनेट मंत्री हेमसिंह भण्डाना जी द्वारा 15 वर्षों तक बोर्ड के उत्कृष्ट रिजल्ट के लिए सम्मानित, 5 बार माननीय कलेक्टर महोदय अलवर द्वारा, नशा मुक्ति, ब्लड डोनेशन मे उत्कृष्ट कार्य, शिक्षा के क्षेत्र मे नवाचार, विद्यालय सौन्दर्यकरण के लिए सम्मानित, केबिनेट मंत्री श्री टीकाराम जूली जी द्वारा कोरोना योद्धा अवार्ड से सम्मानित,राजस्थान गौरव अवार्ड, अलवर गौरव अवार्ड, मदर टेरेसा अवार्ड से, अन्य हजारों अवार्ड से सम्मानित,
जो स्वयं 49 बार ब्लड डोनेट कर चुकी हैँ लगभग 11037 लोगों को ब्लड उपलब्ध करवा चुकी है और 11898 लोगों को motivate कर ब्लड डोनेट करवा चुकी हैं.
जिसके ब्लड का कतरा कतरा लोगो की जान बचाने के लिए समर्पिय हैँ जिसके जीवन का लक्ष्य लोगों को ब्लड की कमी से मरने नहीं देना. जरूरतमंद लोगो की हर संभव मदद करना!सरकारी स्कूल के बच्चों को हर सुविधा उपलब्ध करवाना है.
जिसका मकसद सिर्फ सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए भामाशाहों से स्कूल की बिल्डिंग बनवाना,उनका सौन्दर्यकरण करवाना, जरूरतमंद बच्चों के लिए जूते, जरसी, यूनिफार्म बैग, बोत्तल, टिफिन, स्टेशनरी उपलब्ध करवाना हो.
और उस महिला के साथ इतना बड़ा हादसा हो जिसमे टक्कर मारकर कार चढ़ाकर उसे जान से मारने का प्रयास किया गया.
ये घटना 9 अप्रैल 2025 दिन मे लगभग 12से 12.20 के बीच की है जब मैं रक्तवीर संगीता गौड़ विद्यालय से लौटकर घर जाने के लिए कट्टी घाटी अलवर मे इ -रिक्शे का इन्तजार कर रही थी और पटरी पर खड़ी थी एक कार हमारे आगे से निकलते हुए हनुमान जी के मंदिर की और हमसे दूर पचास फ़ीट ऊपर तक चली गयी और उसने रोककर पटरी की और साइड ली और कार को बैक करते हुए वापस पीछे आयी और बैक से हमें टक्कर मारकर भाग गयी चूँकि हमारा मुँह मालवीय नगर की तरफ था जैसा की प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा बताया गया जो की कंट्रोल रूम अलवर मे CCTV footage से सारी स्तिथि स्पष्ट हो गयी! मेरे हाथ मे फ्रेक्चर हुआ जिसका ऑपरेशन हुआ है शरीर पर गंभीर चोटे आयी हैँ!मेरे पति द्वारा दिनांक 12अप्रैल को अरावली विहार थाना अलवर में FIR करवाई गयी लेकिन आज दिनांक 17 अप्रैल तक किसी ने भी कोई संज्ञान नहीं लिया ना ही कोई कार्यवाही हुई जबकि दूसरे ही दिन CCTV footage में कार का नंबर तक आ गया था.
कहाँ गए वो सारे संग़ठन, बड़े बड़े लोग जो स्टेज पर खड़े होकर महिला सशक्तिकरण पर बड़े बड़े भाषण देते हैं बड़े बड़े वादे करते हैँ?
क्या सब महिला सशक्तिकरण की खोखली बातें करते हैँ
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें