कलेक्टर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के परिणामो मे इंडिया गठबंधन पार्टियों में मनोवैज्ञानिक दबाव बनाना चाहती है!

 उदयपुर । उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व जिला कलेक्टर कलेक्टर ताराचंद मीणा ने होटल कजरी आरटीडीसी शास्त्री सर्कल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि विभिन्न सर्वे एजेंसियों, एग्जिट पोलो के मुताबिक तथा विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के द्वारा प्रसारित कीये जा रहे जिसमें भारतीय जनता पार्टी 350 से ज्यादा सीटे आना बता रही है यह भारतीय जनता पार्टी सिर्फ जनता को भ्रमित करना मुख्य उद्देश्य है। वास्तविकता में इंडिया गठबंधन की 295 सीटे जीतने जा रही हैं!

 कलेक्टर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के परिणामो मे इंडिया गठबंधन पार्टियों में मनोवैज्ञानिक दबाव बनाना चाहती है!



 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं इंडिया गठबंधन की आज राष्ट्रीय बैठक में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी,महासचिव केसी वेणुगोपाल आदि लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी को लेकर बैठक लेकर समीक्षा की! जिसमें स्टेट डिवाइस रिव्यू किया गया था और रिव्यू के पश्चात यह स्पष्ट किया गया की इंडिया गठबंधन 295 से अधिक सिटे लायेगा और जो एग्जिट पोल आ रही है उनको हमने नकारा है!

 जनता का और इंडिया गठबंधन के सर्वे में कांग्रेस की 295 से अधिक सिटे आ रही है और हमें यह निर्देशित किया गया है पूरे जोश, सतर्कता, और उत्साह के साथ मतगणना मे अपनी भूमिका निभानी है तथा आने वाले दिनों में किसी भी प्रकार के मनोवैज्ञानिक दबाव एवं सर्वे में ना आना है!

 मीणा ने कहा कि प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी को उसकी अपनी लोकसभा क्षेत्र में स्थिति का पता होता है! देश में यह चुनाव लोकतंत्र,संविधान, धर्मनिरपेक्षता को बचाने के लिए, महंगाई और बेरोजगारी को बचाने के लिए अहम है! यह चुनाव जनता ने स्वयं लड़ा है जनता स्वयं चाहती है की 10 वर्ष का यह जो भाजपा का कुशासन है इसमें परिवर्तन हो और इंडिया गठबंधन की सरकार बने!

 इससे पूर्व प्रदेश प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने मीणा का तिरंगी माला,ऊपरणा पहना कर स्वागत किया!

 इस अवसर पर शहर जिला अध्यक्ष फतेह सिंह राठौड़, देहात जिला अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, फिरोज अहमद शेख, संतोष प्रजापत, संजीव राजपुरोहित, अल्फेज खान, प्रशांत निमावत, मोहम्मद कैफ, हिमांशु चौबीसा,राजवीर मेघवाल आदि उपस्थित थे!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*