अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर सहेलियों की बाड़ी में उमड़े शहरवासी योग के प्रति आ रहा है उत्साह डॉ शुभा सुराणा द्वारा योग प्रोटोकोल का मिनिट टू मिनिट पूर्वाभ्यास करवाया


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर 

सहेलियों की बाड़ी में उमड़े शहरवासी योग के प्रति आ रहा है उत्साह

डॉ शुभा सुराणा द्वारा योग प्रोटोकोल का मिनिट टू मिनिट  पूर्वाभ्यास करवाया 



स्वर्ण जयंती पार्क गोवर्धन सागर पर होगा 9 जून को पूर्वाभ्यास


उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। जिला प्रशासन आयुर्वेद विभाग, उदयपुर ने रविवार सुबह 6:30 बजे सहेलियों की बाड़ी में आगामी 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए एक विशेष योग प्रोटोकॉल पूर्वाभ्यास का आयोजन करवाया गया जिसमे महिलाओ सहित शहरवासियो ने बढ़ चढ़  कर भाग लिया ।

उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग उदयपुर  डॉ राजीव भट्ट ने बताया की आज अल सुबह 6.30 बजे सहेलियों की बाड़ी में उदयपुर शहर के महिला शक्ति एवं शहरवासी योग के प्रति काफी रुझान देखा गया । 

वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी योग समन्वयक डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया की इस वर्ष योग को घर घर एवं शहर के कोने कोने में पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है । आगामी 21 जून तक शहर के पर्यटन क्षेत्र एवं एतिहासिक स्थलों पर प्रातः 6.30 से 8 बजे तक प्रोटोकोल का पूर्वाभ्यास करवाया जायेगा । जिसमे निरन्तर भाग लेने वाले योग प्रेमियों को आयुर्वेद विभाग द्वारा प्रशंसा पत्र दिया जायेगा । 

आज प्रातः सहेलियों की बाड़ी में सन कॉलेज की सहायक प्रोफेसर डॉ. शुभा सुराणा ने  मिनिट टू मिनिट  योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास करवाया । साथ ही राजस्थान पुलिस के  योग प्रशिक्षक राजू खिची के माध्यम से एडवांस योग का प्रदर्शन किया गया । इस अवसर पर, जिसमें शहर के प्रमुख योग विशेषज्ञ भी शामिल हुए और योगाभ्यास सत्र का संचालन किया। उदयपुर की महिलाओं, योग प्रेमियों, योगियों और सामान्य नागरिकों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन में पतंजलि योग समिति और महिला संगठनों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

अगला आयोजन 9 जून  को फिर से  में सुबह 6:30 बजे किया जाएगा । उन्होंने उदयपुर में कार्यरत सभी महिला संगठनों  स्वयं सेवी संगठन एवं योग प्रेमी शहरवासियो से इस वर्ष योग दिवस में अधिक से अधिक भागीदारी करने की अपील की ताकि उदयपुर को योगमय और स्वस्थ सिटी बनाने की दिशा में और आगे बढ़ाया जा सके।


इस अवसर पर विद्याभवन एजुकेशन रिसोर्स सेंटर के खेमराज मेघवाल, हेमलता बिस्ट,अतीक सैयद के हिन्दुस्थान जिंक वेदांत शिक्षा संबल कार्यक्रम के बच्चो ने भाग लिया ।इस अवसर पर योग प्रशिक्षक योगी अशोक जैन, डॉ संजय माहेश्वरी, पूरण सिंह, मोहन सिंह शक्तावत, पूनम माली, निशा राठौड,सपना नागौरी, शारदा जालौरा, प्रेम जैन,श्वेता शर्मा, पूजा शर्मा सहित योग प्रेमियों ने भी भाग लिया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग