खेतड़ी का लाल अदम्य साहसता से देश सेवा हेतु ,ऑपरेशन सिंदूर ,में जेएंडके में ड्यूटी पर तैनात *******,,,,,शहीद ।।।
*खेतड़ी का लाल अदम्य साहसता से देश सेवा हेतु ,ऑपरेशन सिंदूर ,में जेएंडके में ड्यूटी पर तैनात *******,,,,,शहीद ।।।
नीमकाथाना के निकटवर्ती तहसील खेतड़ी का लाल मदन सिंह गुर्जर ऑपरेशन सिंदूर में जम्मू एंड कश्मीर में ड्यूटी पर तैनात रहते हुए (निधन)शहीद हो गये ।।सी बटालियन ,दी ग्रेनेडियर्स रेजीमेंट, जम्मू में मदन सिंह गुर्जर तैनात थे। अमर शहीद मदन सिंह गुर्जर का आज उनके पैतृक गांव बेसरड़ा में संपूर्ण राजकीय सम्मान से पंच तत्व में विलीन होंगे ।।।।🙏 शहिद के अंत्येष्टि स्थल पर इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर विधायक ,खेतड़ी मौजूद रहे।
जय हिंद जय भारत।
भारत माता की जय हो ।🚩
**जब तक सूरज चांद रहेगा, अमर वीरों में मदन तेरा नाम रहेगा****
इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर , शिंभू सिंह शेखावत ,सीकर नीम का थाना
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें