सहकारी समिति के संचालन समिति की बैठक संपन्न किसानों के हित में लिए गए निर्णय।*

 *सहकारी समिति के संचालन समिति की बैठक संपन्न किसानों के हित में लिए गए निर्णय।* 




 *उचित मूल्य खरीद केंद्र पर किसानों की सुविधा के लिए राहत सुविधाएं का निर्णय।* 


 *गेहूं सहित अन्य अनुदानित व्यापार पुनः शुरू करने ओर खाद,बीज,भुगतानों,ओर किसानों की समस्याओं के लिए भी हुए निर्णय।* 


*_आबूरोड सिरोही से दिनेश मेघवाल की रिपोर्ट_*


आबूरोड़। कृषि क्रय विक्रय सहकारी समिति के संचालन समिति की बैठक शनिवार शाम को समिति अध्यक्ष अमित जोशी की अध्यक्षता में समिति के प्रधान कार्यालय में सम्पन्न हुई बैठक के प्रारम्भ में समिति व्यवस्थापक महेन्द्र शर्मा द्वारा सभी निदेशकों और अतिथियों का साफे और माला से बहुमान किया गया बैठक में समिति के निदेशक सरदारसिंह ओर गुलाबसिंह ने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि समिति की आर्थिक मजबूती के लिए समिति की ओर से खाद, बीज, ओर दवाइयों का व्यापार शुरू करना चाहिए किसानों को बजार से अधिक दर पर खरीदना पड़ता है समिति स्तर पर केंद्र खुलने से किसानों को भी राहत मिलेगी और समिति को भी व्यापार मिलेगा निदेशक कांता भोपालसिंह पुरोहित एवं मांगीलाल मेघवाल ने प्रस्ताव रखा कि रिटेल कारोबार को बढ़ाने के लिए समिति स्तर से कृषि संसाधनों ओर वस्तुओं के बिक्री केंद्र रेवदर और आबूरोड में खोले जाए जिस से सरकार की सब्सिडी स्कीम से किसानों को राहत मिले समिति निदेशक उत्तम चौधरी ने कृषि विभाग से अनुदानित वस्तुओं को समिति स्तर से खरीद कर ग्राम सेवा सहकारी समिति को देकर व्यापार को बढ़ाने और रेवदर ब्रांच कार्यालय के रिपेयरिंग ओर रंग रोगन का प्रस्ताव रखा निदेशक किशनलाल ओर  उपाध्यक्ष राजेंद्रकुमार सैनी ने किसानों से फसल इंश्योरेंस के नाम पर ली जारही राशि का मुद्दा उठाया और सहकारिता विभाग एवं कृषि विभाग से इस मसले पर किसानों को राहत देने की मांग करी निदेशक राजेंद्रकुमार सैनी ने ग्राम सहकारी समितियों के सीधे खाद बीज मंगवाने से समिति के व्यापार पर पड़ रहे प्रभाव पर चिता जाहिर करते हुए सहकारिता विभाग ओर सरकार को प्रस्ताव भेज समिति के माध्यम से व्यापार करने का प्रस्ताव रखा समिति के अध्यक्ष अमित जोशी ने पूर्व की भांति समिति के द्वारा डेली डिपॉजिट स्कीम, बैंकिंग कार्य शुरू करने समिति के खंडर अवस्था में पड़े भवनों के नीलामी करने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव रखे ओर कहा कि समिति का प्रयास हे कि किसी भी तरह किसानों को राहत प्रदान की जाए ओर समिति की आर्थिक मजबूती पर कार्य किया जाए समिति बैठक में सर्वसहमति से समिति की आर्थिक मजबूती के लिए गेहूं और सरकार की अनुदानित वस्तुओं का व्यापार पूर्व की भांति समिति के माध्यम से करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजने का भी निर्णय लिया गया समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेंद्रपाल सिंह ने इस अवसर पर कहा कि समिति निदेशको के सुझाव के अनुसार जल्दी ही कार्य योजना बनाकर समिति की मजबूती के लिए लागू किया जाएंगे बैठक का संचालन समिति के व्यवस्थापन महेंद्र कुमार शर्मा ने किया बैठक में कृषि विभाग की प्रतिनिधि विभा सक्सेना ने सरकार की योजना की जानकारी देते हुए किसानों को अधिक से अधिक लाभ दिलवाने की बात कही बैठक में कृषि विभाग सी.सी.बि बैंक प्रतिनिधि समिति के निदेशकगण सहित समिति कर्मचारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*