अभिरुचि एवं कौशल विकास शिविर का संचालन* 🌏

 🌏 *अभिरुचि एवं कौशल विकास शिविर का संचालन* 🌏



 राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ, नीम का थाना के ग्रुप स्तरीय अभिरुचि एवं कौशल विकास शिविर का संचालन श्रीमती चंदा देवी मोदी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गुहाला में किया जा रहा है। शिविर के दूसरे दिन शिविराधिपति श्री हजारी लाल सैनी एवं सिविर संचालक श्री बसंती लाल सैनी तथा उपस्थित समस्त स्टाफ द्वारा सिविर प्रतिभागियों की उपस्थिति में स्काउट का अरीना बनाकर ध्वजारोहण, ध्वज गीत, स्काउट प्रार्थना के साथ शिविर का आरंभ किया गया। तत्पश्चात प्राणायाम एवं योगासन सत्र के अंतर्गत हजारी लाल सैनी द्वारा प्राणायाम व योग के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए संबंधित प्राणायाम और योगासन करवाये गए। स्काउट मास्टर नेमीचंद जांगिड़ के निर्देशन में बेडेन पावेल द्वारा निर्धारित बीपी एवं व्यायाम का अभ्यास करवाया गया।

 रजिस्ट्रेशन केंद्र प्रभारी स्काउट मास्टर श्री किशोर कुमार सैनी के अनुसार प्रशिक्षण के लिए अब तक कुल 104  शिविरार्थियों के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

 अभिरुचि एवं कौशल विकास शिविर के दूसरे दिन आशु सिंह भगेगा द्वारा इंग्लिश स्पीकिंग, सुरेश चेजारा  ममता गोरख और हेमलता सैनी द्वारा सिलाई एवं ब्यूटीशियन, पायल से जरा द्वारा मेहंदी, उप प्रधानाचार्य श्री छोटू  यादव द्वारा पेंटिंग एवं आर्ट व डेकोरेशन का प्रशिक्षण दिया गया।

 इसी दौरान विद्यालय में व्याख्याता अशोक कुमार नारवाल के निर्देशन में संचालित कक्षा 11 और 12 की छात्राओं के समाज सेवा शिविर के अंतर्गत विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई करके समाज सेवा शिविर का शुभारंभ किया गया। 

इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के राम गोपाल सैनी, कैलाश चंद्र पालीवाल मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*