नीमकाथाना के सुभाष मंडी में पड़ोसी द्वारा 80 वर्षों पुराना रास्ता जबरन रोका*
*नीमकाथाना के सुभाष मंडी में पड़ोसी द्वारा 80 वर्षों पुराना रास्ता जबरन रोका*
नीमकाथाना के सुभाष मंडी में सौरभ कुमार के पिताजी और ताऊ जी का घर लगभग 80 साल से सुभाष मंडी में स्थित है ।जिसके बिल्कुल सटाकर श्री विश्वेश्वरम टावर है। सौरभ कुमार के निजी घर का रास्ता, जो कि सीढीओं से अंदर जाता था। उसको रमेश कुमार ने मौका देखकर जबरन आरसीसी के द्वारा बंद कर दिया ।
हालांकि सौरभ कुमार के पिताजी ने माननीय न्यायालय नीमकाथाना में वाद दायर करा रखा है ।अभी फैसला आना शेष है।। गौरतलब तथ्य यह है ❓ कि जबरन कब्जा करने वाले महानुभाव** **रमेश कुमार** वर्तमान में भी नीमकाथाना आए हुए हैं। दो-तीन रोज पूर्व रमेश कुमार ने सौरभ कुमार के परिवार को भला बुरा कहा। और रमेश कुमार ,जो कि मुंबई में रहता है वह अब अपने इस प्रतिष्ठान को बेचान करना चाहता है। इस संपूर्ण प्रकरण में पर्दे के पीछे की भूमिका कोई और निभा (राजनीतिक लाबी)रहे हैं! जैसा की वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है। कि किस प्रकार से जबरन मौके का लाभ उठाकर ,सौरभ कुमार के 80 वर्षों, पुराने रास्ते को आरसीसी द्वारा बंद कर वर्तमान में नए-नए योजनाएं बना रहा है। जिससे कि सौरभ कुमार के परिवार को असुविधा का सामना करना पड़े!? जबकि यह न्याय संगत नहीं है।?
इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शिंभू सिंह शेखावत, नीमकाथाना ,सीकर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें