विद्यालय में पक्षियों के लिए लगाए परिंडे*

 *विद्यालय में पक्षियों के लिए लगाए परिंडे*   


                                              नीमकाथाना की निकटवर्ती ग्राम पंचायत महावा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्रों के सहयोग से विद्यालय परिसर में बेजुबान पक्षियों के लिए 15 परिंडे लगाए। विद्यालय के छात्रों को नियमित रूप से पानी भरने की जिम्मेवारी दी गई। अध्यापक शीशराम यादव ने बताया कि भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए पेयजल की व्यवस्था करना पुण्य का काम है और यह पहल निश्चित रूप से विद्यालय के छात्रों को पर्यावरण और जीव-जंतुओं के प्रति संवेदनशील बनाएगी। व्याख्याता शेर सिंह मीणा ने बताया कि विद्यालय में पक्षियों के महत्व और उनके संरक्षण के बारे में छात्रों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के कैंपस में मिट्टी की परिंडे लगाए गए और उनमें नियमित रूप से पानी भरा जाएगा। महेंद्र कुमार बिजारणिया, विक्रम सिंह, हिमांशु, जितेंद्र कुमार मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला