ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर का उद्घाटन

 ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर का उद्घाटन 



प्रत्येक बालक बालिका पढ़ाई के साथ-साथ एक कला अपने जीवन में अवश्य सीखे- शर्मा


राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर द्वारा पीएम श्री राधा कृष्ण मारो राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर रोड सीकर में हर वर्ष की भांति ग्रीष्मकालीन कौशल विकास अभिरुचि, हस्तकला लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है

जिसका विधिवत उद्घाटन श्रीमती इंदिरा शर्मा सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग सीकर ,राकेश गढ़वाल सहायक निदेशक समसा सीकर, मामराज शर्मा जिला कोषाध्यक्ष स्काउट गाइड सीकर, महेंद्र कृष्णिया अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति धोद,मांगीलाल शर्मा शिक्षाविद एवं रिटायर्ड प्रधानाचार्य 

पलथाना ,ओमप्रकाश पुरोहित समाजसेवी ,दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य पी एम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर , मंजू यादव प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुरा के आतिथ्य में आयोजित किया गया । स्काउट प्रार्थना एवं अतिथियों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया। 

इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत एवं शिविर परिचय बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने प्रस्तुत किया और अतिथियों का अभिरुचि शिविर के स्टाफ सदस्यों द्वारा स्काउट प्रतीक स्कार्फ एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर श्रीमती इंद्रा शर्मा ने कहा कि विगत कई वर्षों से स्काउट गाइड आंदोलन बालक बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए हुनर सीखने का कार्य कर रहा है जो जिसकी जितनी भूरि भूरि प्रशंसा की जाए उतनी कम है प्रत्येक बालक बालिकाएं जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ एक कला अवश्य सीखे ।

राकेश गढ़वाल ने विगत वर्षों में अभिरुचि शिविर की सफलता संबंधी अपने अनुभवों का की जानकारी सभी संभागीयो को प्रदान करते हुए कहा कि कि यहां पर बहुत ही शानदार कार्य करवाए जा रहा है इसलिए प्रत्येक अभिभावक अपने बच्चों को भेजें और प्रशिक्षण प्राप्त करने तो प्रेरित करें व संचालक दल के सदस्यों को बधाई दी, 

मांगीलाल शर्मा ने विभिन्न कहानियों के माध्यम से सभी बालक बालिकाओं आज के समय में कौशल विकास की मेहत्ता पर प्रकाश डाला और कहा कि भारत स्काउट गाइड के स्टाफ सदस्य कठिन परिश्रम करते हुए बालक बालिकाओं को तरास रहे हैं यह बहुत बड़ी बातहै।

दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का विद्यालय की ओर से और शिविर परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया और कहा कि शिविर के लिए भौतिक सुविधाओं की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी सभी प्रशिक्षक दल बहुत अच्छा काम करें जितने तारीफ की जाए उतनी कम 

इस अवसर पर जाने-माने कलाकार एवं शिक्षक चमनलाल शर्मा और मनोज कुमार द्वारा देश भक्ति गीतों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति की कर सभी बालक बालिकाओं का मन मोह लिया।

    जिसमें प्रात:7:00 बजे से 12: 30 बजे प्रतिदिन विभिन्न कलाओं सिलाई, बुनाई कढ़ाई, मेहंदी, ब्यूटीशियन, ताइक्वांडो आत्मरक्षा,पेंटिंग ,कंप्यूटर स्केटिंग, साज सज्जा नृत्य, इंटीरियर डेकोरेशन, अभिनय नाटक वाद्य यंत्र संगीत सहित अनेक विषयों का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है 

प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कोई भी बालक बालिकाएं  महिलाएं प्रातः 7:00 बजे से 1:00 बजे के बीच में विद्यालय में पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*