सर्व समाज हेतु निशुल्क फिजियोथैरेपी सेंटर का शुभारंभ ,

 *सर्व समाज हेतु निशुल्क फिजियोथैरेपी सेंटर का शुभारंभ ,




  जन्माष्टमी की शुभ अवसर मानसरोवर अग्रवाल समाज समिति द्वारा *श्री अग्रसेन सामुदायिक भवन नीरजा मोदी स्कूल के सामने, चर्च के एडज्वाइनिंग Shipra path सरयु मार्ग मानसरोवर*  पर फिजियोथैरेपी सेंटर का शुभारंभ किया!गया है समिति अध्यक्ष राम गोपाल सिघल ने बताया कि जिसमें अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा मशीनरी की सहायता लेकर थेरेपी/ से जटील रोगो का इलाज किया जाएगा ,

 *जिसका अति न्यूनतम प्रति पेशेंट रुपए 50/- शुल्क निर्धारित किया है!* 

उद्घाटन समारोह मे समिति के गण मान्य कृष्ण कान्त श्याम सुन्दर,प्रमोद। अनिता सिघ्रल ,रामअवतार ,गोविन्द अग्रवात दिनेश अग्रवाल र्मौजद रहे ,महा मत्री लखमी सिघ्रल द्वारा दिप्प जला कर शुम्भास्म किया गया तथा सेन्टर पर सर्व समाज के लगमग 30 लोगों ने उपचार लिया! उद्धाटन के बाद सभी ने अल्पाहार किया ,

प्रतिदिन दोपहर बाद 4:00 से 8 बजे तक* फिजियोथैरेपी सेंटर पर सर्व समाज के सभी पेशेंट उक्त केंद्र पर उपचार करवाकर लाभ ले सकेंगे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला