डिजिटल इंडिया के सपनो को पंख दे रहा है टेली ला कार्यक्रम

 डिजिटल इंडिया के सपनो को पंख दे रहा है टेली ला कार्यक्रम


सुभाष तिवारी लखनऊ


बलरामपुर

न्याय विभाग तथा सीएससी टेली लॉ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तथा वंचित तबकों के लिए टेली लॉ कार्यक्रम इंसाफ की राह में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । जहां पर लोगों को मुफ्त कानूनी सलाह प्रदान की जा रही है। यह भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को पंख देकर उसे नई ऊंचाइयों पर पहुंचने का कार्य कर रहा है। उक्त बातें सीएससी टेली लॉ उत्तर प्रदेश के राज्य समन्वयक वागीश सिंह ने बलरामपुर में विकास भवन में आयोजित सभागार में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कही।

      कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ । उसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विमल आर्या का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए टेली लॉ के राज्य समन्वयक वागीश सिंह ने बताया कि टेली लॉ के द्वारा लोगो को मुफ्त कानूनी सलाह मुहैया कराई जा रही है। इसका भरपूर लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को मिल रहा है। इस कार्यक्रम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विमल आर्य ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित टेली लॉ कार्यक्रम से लाखों लाभार्थियों को सहायता मिली है। उन्होंने बताया कि प्री लिटिगेशन एक ऐसा माध्यम है जहां पर बिना किसी कानूनी अड़चन के मुकदमे से पूर्व ही दोनों पक्ष आपस में सुलह समझौते से किसी भी मामले को निपटारा कर सकते हैं। किसी भी मामले में अगर दोनों पक्ष सहमत हो तो आसानी से कोर्ट-कचहरी जाने से बचा जा सकता है । टेली ला पोर्टल के माध्यम से लोग लाभान्वित हो रहे हैं। कार्यक्रम में सैकड़ो आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा वीएलई मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग