अनुरक्षण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगी* पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल पर महेसाना-पालनपुर रेलखण्ड के मध्य स्थित धारेवाडा-सिद्धपुर-छापी स्टेषनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए अनुरक्षण कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

 *अनुरक्षण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित*

*रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगी*


 पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल पर महेसाना-पालनपुर रेलखण्ड के मध्य स्थित धारेवाडा-सिद्धपुर-छापी स्टेषनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए अनुरक्षण कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।



 उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-


*रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 09437, महेसाना-आबूरोड स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.07.24 से 29.07.24 तक रद्द रहेगी। 

2. गाडी संख्या 09438, आबूरोड-महेसाना स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.07.24 से 30.07.24 तक रद्द रहेगी। 


*आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 29.07.24 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा आबूरोड तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा आबूरोड-साबरमती स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 

2. गाडी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 30.07.24 को साबरमती के स्थान पर आबूरोड स्टेषन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा साबरमती-आबूरोड स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 


*मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 12989, दादर-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 27.07.24 को दादर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

2. गाडी संख्या 07053, काचीगुडा-लालगढ रेलसेवा जो दिनांक 27.07.24 को काचीगुडा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

3. गाडी संख्या 22663, चैन्नई-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 27.07.24 को चैन्नई से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

4. गाडी संख्या 20937, पोरबंदर- दिल्ली सराय रेलसेवा जो दिनांक 27.07.24 को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

5. गाडी संख्या 19269, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर रेलसेवा जो दिनांक 26.07.24 को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

6. गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 26.07.24 से 28.07.24 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

7. गाडी संख्या 16532, बैगलुरू-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 26.07.24 को बैगलुरू से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

8. गाडी संख्या 16210, मैसूरू-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 25.07.24 को मैसूरू से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

9. गाडी संख्या 16312, काचुवेली-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 27.07.24 को कोचुवेली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

10. गाडी संख्या 22965, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी रेलसेवा जो दिनांक 26.07.24 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

11. गाडी संख्या 11090, पुणे-भगत की कोठी रेलसेवा जो दिनांक 28.07.24 को पुणे से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

12. गाडी संख्या 19411, साबरमती-दौलतपुर चौक रेलसेवा जो दिनांक 26.07.24 से 29.07.24 तक साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

13. गाडी संख्या 19409, साबरमती-गोरखपुर रेलसेवा जो दिनांक 27.07.24 को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

14. गाडी संख्या 19401, साबरमती-लखनऊ रेलसेवा जो दिनांक 29.07.24 को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

15. गाडी संख्या 19107, भावनगर टर्मिनस-शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन रेलसेवा जो दिनांक 28.07.24 को भावनगर टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

16. गाडी संख्या 20823, पुरी-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 25.07.24 को पुरी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

17. गाडी संख्या 19223, गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 26.07.24 से 29.07.24 तक गांधीनगर कैपिटल से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

18. गाडी संख्या 19031, अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश रेलसेवा जो दिनांक 26.07.24 से 29.07.24 तक अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

19. गाडी संख्या 12462, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 26.07.24 से 29.07.24 तक साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

20. गाडी संख्या 22548, साबरमती-ग्वालियर रेलसेवा जो दिनांक 26.07.24 व 27.07.24 तक साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

21. गाडी संख्या 12548, साबरमती-आगराकैंट रेलसेवा जो दिनांक 28.07.24 व 29.07.24 तक साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

22. गाडी संख्या 15270, साबरमती-मुजफ्फरपुर रेलसेवा जो दिनांक 27.07.24 को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

23. गाडी संख्या 19565, ओखा-देहरादून रेलसेवा जो दिनांक 26.07.24 को ओखा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

24. गाडी संख्या 07055, काचीगुडा-हिसार रेलसेवा जो दिनांक 25.07.24 को काचीगुडा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

25. गाडी संख्या 09425, साबरमती-हरिद्वार रेलसेवा जो दिनांक 26.07.24 व 29.07.24 को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

26. गाडी संख्या 22498, तिरूच्चिराप्पलि-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 26.07.24 को तिरूच्चिराप्पलि से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

27. गाडी संख्या 12957, साबरमती-नई दिल्ली रेलसेवा जो दिनांक 26.07.24 व 29.07.24 को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

28. गाडी संख्या 12915, साबरमती-दिल्ली रेलसेवा जो दिनांक 26.07.24 व 29.07.24 को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

29. गाडी संख्या 12216, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रेलसेवा जो दिनांक 26.07.24 व 28.07.24 को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

30. गाडी संख्या 22451, बान्द्रा टर्मिनस-चंडीगढ रेलसेवा जो दिनांक 29.07.24 को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

31. गाडी संख्या 19027, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 27.07.24 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

32. गाडी संख्या 22931, बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 26.07.24 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

33. गाडी संख्या 09557, भावनगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट रेलसेवा जो दिनांक 26.07.24 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

34. गाडी संख्या 22915, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार रेलसेवा जो दिनांक 29.07.24 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

35. गाडी संख्या 16587, यशवन्तपुर-बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 26.07.24 व 28.07.24 को यशवन्तपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

36. गाडी संख्या 19415, साबरमती-श्रीमातावैष्णोदेवीकटरा रेलसेवा जो दिनांक 28.07.24 को यषवन्तपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

37. गाडी संख्या 12480, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 26.07.24 से 29.07.24 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

38. गाडी संख्या 22476, कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा जो दिनांक 27.07.24 को कोयम्बटूर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

39. गाडी संख्या 14312, भुज-बरेली रेलसेवा जो दिनांक 26.07.24 को भुज से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। 

40. गाडी संख्या 14708, दादर-लालगढ रेलसेवा जो दिनांक 26.07.24 से 29.07.24 तक दादर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*