लक्ष्य - बच्चो को दुर्व्यवहार शोषण , तस्करी व हिंसा से बचाएं**

 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर 

सतत विकास ( SDGs) लक्ष्य न.16 ( शांति न्याय और मजबूत संस्थाएं) Peace , Justice and Strong Institutions 

*लक्ष्य - बच्चो को दुर्व्यवहार शोषण , तस्करी व हिंसा से बचाएं**


स्थानीय संघ - शिवसिंहपुरा की रेंजर टीम राजकीय कला महाविद्यालय कटराथल , सीकर के तत्वाधान में रेंजर हेमलता रणंवा और निकिता जांगिड़ ने सी .ओ. बसंत कुमार लाटा व सी. ओ.गाइड प्रियंका कुमारी खीचड़ के आदेशानुसार SDGs के लक्ष्य न.16 पर श्री कल्याण रायकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में रेंजर द्वारा बच्चो को SDGs के बारे में व शांति व न्याय के बारे में विस्तार रुप से जानकारी दी - सभी बच्चो को हिंसा, शोषण, और दुर्व्यवहार से सुरक्षित रहने का अधिकार है फिर भी दुनिया भर में सभी सामाजिक -आर्थिक पृष्ठभूमि के सभी उम्र, धर्मों और संस्कृतियों के लाखों बच्चे हर दिन हिंसा, शोषण और दुर्व्यवहार का शिकार होते हैं। यह हिंसा शारीरिक, यौन और भावनात्मक हो सकती है और उपेक्षा का रूप भी ले सकती हैं। इसलिए हमें बच्चो मे व्यक्तिगत सुरक्षा को बढ़ावा देना चाहिए व बच्चो के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने में सरकार, समुदाय, स्थानीय प्रशासन,गैर-सरकारी संगठन , धार्मिक और सामाजिक संगठन भी मदद कर सकते हैं। व साथ ही बच्चों को खेल खिलाकर मागदर्शन किया की उन्हें मोबाइल फोन का उपयोग कम करना चाहिए व आपस में मिल जुलकर भाईचारे से रहना चाहिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई