संदेश

जून, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

चित्र
जयपुर  विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल हरमाड़ा प्रखंड द्वारा आयोजित कार्यक्रम सेवा सप्ताह के तहत नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लाभ लाभार्थियों की संख्या 237 रही जिसमें 37 चश्मे वितरित किए एवं 11 लाभार्थियों की आंखों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा सेवा सप्ताह कार्यक्रम को सफल बनाने में माननीय जिला संयोजक विनीत शर्मा प्रखंड मंत्री बलराम राम का प्रखंड संयोजक पंकज शर्मा प्रखंड संयोजक गोविंद कृष्ण राव जी रमकुल जी नाथूराम जी और सभी बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विमलनाथ भगवान का मोक्ष कल्याण दिवस मनाया - शांतिधारा के बाद पूजा-अर्चना कर निर्वाण लड्डू चढ़ाया

चित्र
 विमलनाथ भगवान का मोक्ष कल्याण दिवस मनाया - शांतिधारा के बाद पूजा-अर्चना कर निर्वाण लड्डू चढ़ाया उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। हिरण मगरी सेक्टर 3 स्थित श्री दिगम्बर जैन बीसा नरसिंहपुरा तेरह पंथ समाज नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में अषाढ कृष्णा अष्ठमी को विमलनाथ भगवान का मोक्ष कल्याण दिवस मनाया गया। उपाध्यक्ष राजेश टाया एवं विधानाचार्य अंकित जैन शास्त्री ने बताया कि सुबह 7 बजे श्रीजी का अभिषेक प्रथम अभिषेक, लघुशांतिधारा, शांतिधारा एवं नित्य नियम पूजन की गई। विमलनाथ भगवान की पूजन करके निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया। विधानाचार्य अंकित शास्त्री ने बताया कि विमल नाथ भगवान के साथ 70 कोडा-कोडी 84 करोड़ 72 लाख 7 हजार 742 मुनि सुवीर कूट से मोक्ष गए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश टाया ने बताया कि आज के दिन भगवान सुवीर कुट सम्मेद शिखरजी से मोक्ष गये थे । इस अवसर पर मंदिर अध्यक्ष पारस सिंघवी, महेन्द्र टाया, राजेश टाया , महावीर मेहता, श्याम जस्सीगो, कांतिलाल टिमरवा, सुरेश उन्जोत, राजेन्द्र अखावत, महावीर जस्सीगोत, गजेन्द्र कचरावत, महावीर भोजावत, एंव महावीर चैत्यालय महिला मण्डल समस्त कार्यकारणी रोशन...

भारत के सांसद, विदेशी हितैषी, देश की सुरक्षा को खतरे जान--

चित्र
 भारत के सांसद, विदेशी हितैषी, देश की सुरक्षा को खतरे जान-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर!नई दिल्ली! ओवैसी का विदेशी प्रेम,इनका सबसे बड़ा भारतीय संसद में 27 मुस्लिम सांसद होना है ! ओवैसी अपने रंग में पूरी संसद रंग सकते हैं। अपराधी भी चुनाव में चुन कर आये हैं! संसद में कांग्रेस का विगत इतिहास भारतीय विघटन का रहा है!ओवैसी कौम की आवाज़ बन कर संसद में आया है, वह अपनी कौम की आवाज है। दुर्भाग्य हिंदुओं का है कि हमारे पास कोई ओवैसी जैसा नहीं है, ओवैसी ने जय भारत नहीं कहा, जय हिंद भी नहीं कहा, बिस्मिल्लाह पढ़ा, अल्लाह का शुक्र अदा किया और बोले जय फलीस्तीन, पूरा सदन मुँह ताकता रह गया, और मजमा ओवैसी ने लूट लिया। कोई दिक्कत नहीं संसद सदस्यता जाती हो जाये, अपनी कौम की आवाज बनने के लिए कुर्सी मिली है। उसकी कट्टर मानसिकता है, ऐसे लोग हिंदू समाज को अपना नहीं मानेंगे! इसकी सदस्यता रद्द किया जाना नियमांतर्गत भारतीय संविधान अनुच्छेद 102, खंड (D) के तहत है! कोई सांसद का कोई निर्वाचित सदस्य किसी विदेशी राज्य के प्रति निष्ठा की घोषणा करता है तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा!

जयपुर दाधीच समाज द्वारा पिछले 14 वर्षों से निरंतर चोमू पुलिया पर प्रत्येक वर्ष मई और जून के प्रत्येक रविवार को सुबह 10:00 से शाम 5:00 तक यात्रियों को शीतल जल की सेवा

चित्र
 जयपुर दाधीच समाज द्वारा पिछले 14 वर्षों से निरंतर चोमू पुलिया पर प्रत्येक वर्ष मई और जून के प्रत्येक रविवार को सुबह 10:00 से शाम 5:00 तक यात्रियों को शीतल जल की सेवा दी जा रही है सेवा प्रदाता शरद दाधीच राकेश दाधीच सुमित्रा दाधीच अर्जुन दाधीच मनोज सक्सेना श्याम खंडेलवाल बजरंग बहड़ अशोक असोपा एवं भामाशाह दधी शंकर जी अशोक असोपा प्रभु नारायण जी मुरारी लाल जी गोठेचा हजारीलाल जी राधेश्याम जी खंडेलवाल अशोक जी गंगा मिनरल वाटर एवं समाज के सदस्यों का सहयोग रहता है सेवा का आज 30 6 2024 को अंतिम रविवार था यात्रियों को पानी पिलाकर सेवा की गई

इस्काॅन मे भगवान जगन्नाथ जी का रथ तैयार 7 जुलाई को नगर भ्रमण करेंगे जगत के नाथ पूने के भक्त सजायेगें रंगोली वृन्दावन भक्तो की टोली पूरे मार्ग मे करेंगे संकीर्तन

चित्र
 इस्काॅन मे भगवान जगन्नाथ जी का रथ तैयार 7 जुलाई को नगर भ्रमण करेंगे जगत के नाथ पूने के भक्त सजायेगें रंगोली  वृन्दावन भक्तो की टोली पूरे मार्ग मे करेंगे संकीर्तन  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। गगूंकुण्ड स्थित जगन्नाथ इस्काॅन मन्दिर की ओर से 7 जुलाई को रथ यात्रा महोत्सव के लिए भक्तो ने विशेष रथ तैयार किया है। दोपहर 3 बजे पूर्व इस्काॅन मन्दिर गंगुकुण्ड से जगत के नाथ भगवान जगन्नाथ जी बहन सुभद्रा जी और बलभद्र जी के मूल विग्रह को रथ मे विराजमान कर साँवरिया गार्डन यूनिवर्सिटी लायेंगे,जहां भगवान की अगवानी आरती कर विभिन्न मार्गो से होते हुए शाम 7 बजे बोहरा गणेश जी चोराहा पहुंचेगे। जहां विशाल महाआरती होगी। इस्काॅन प्रबंधक मायापुर वासी ने बताया कि अनेक समाज संस्थाओ संगठनो के द्वारा मार्ग मे स्वागत द्वार लगाकर भगवान पर पुष्प वर्षा कर आरती की जायेगी। अनेक स्थानो पर समाज सेवी द्वारा जलपान की व्यवस्था रहेगी। पूने महाराष्ट्र से आये दल के द्वारा मार्ग मे विभिन्न चोराहो पर सुन्दर रंगोली सजायी जायेगी। हजारो की संख्या मे पूरे रास्ते भक्त भजन कीर्तन करते चलेगें इसके लिए वृन्दावन तथ...

कार्यकारिणी घोषित

चित्र
 कार्यकारिणी घोषित उदयपुर । विप्र फाउण्डेशन युवा प्रकोष्ठ (जोन-1 A) के प्रदेश अध्यक्ष विकास शर्मा एवं उदयपुर शहर जिलाध्यक्ष राजकुमार मेनारिया के निर्देशानुसार विप्र फाउण्डेशन युवा प्रकोष्ठ (शहर जिला उदयपुर) में वर्ष 2024-26 की कार्यकारिणी रवीश पानेरी शहर जिला उपाध्यक्ष, कौशल आमेटा शहर जिला उपाध्यक्ष, गजेन्द्र पण्ड्या शहर जिला सचिव निर्मल पालीवाल शहर जिला संचिव एवं सांस्कृतिक मंत्री एंव धर्मेन्द्र मेनारिया शहर जिला संयुक्त सचिव पद पर मनोनीत किया एवं लोकेश मेनारिया जिला महामत्री ने बताया कि इन नियुक्तियों से विप्र फाउण्डेशन युवा प्रकोष्ठ संठनात्मक कार्यों, रक्तदान शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यों में विप्र समाजजन को अधिक से अधिक जोडने के निर्देश दिए गये।

उदयपुर के 2.19 लाख काश्तकारों के खातों में आए 21.88 करोड़ रूपए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ

चित्र
 उदयपुर के 2.19 लाख काश्तकारों के खातों में आए 21.88 करोड़ रूपए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ उदयपुर, 30 जून। किसानों को संबल देने के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर शुरू की गई मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ रविवार को टांेक में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ हुआ। इसमें मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने डीबीटी के माध्यम से पात्र किसानों के खातों में योजना की प्रथम किश्त के रूप में 1000-1000 रूपए हस्तांतरित किए। प्रदेश भर के 65 लाख से अधिक किसानों के खातों में 650 करोड़ रूपए की राशि हस्तांतरित की गई। इसमें उदयपुर जिले के 2 लाख 19 हजार से अधिक काश्तकारों के खातों में 21.88 करोड़ रूपए की राशि ट्रांसफर हुई। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम रविवार को जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में सुखाड़िया रंगमंच सभागार में हुआ। कार्यक्रम में सांसद डॉ मन्नालाल रावत, विधायक शहर ताराचंद जैन, विधायक उदयपुर ग्रामीण फूलसिंह मीणा, समाजसेवी रविन्द्र श्रीमाली, चंद्रगुप्तसिंह चौहान, प्रमोद सामर,उप महापौर पारस सिंघवी, डेयरी अध्...

बच्चों को पिलाई पल्स पोलियों की दवा

चित्र
 बच्चों को पिलाई पल्स पोलियों की दवा उदयपुर । राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विवि के संघटक होम्योपेथी चिकित्सा महाविद्यालय, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र डबोक के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को डबोक चौराहे पर तीन दिवसीय पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ कुलपति प्रो.़ एस.एस. सारंगदेवोत, डॉ. निवेदिता पटनायक, डॉ. प्रिंस सेम ने किया। दिन भर डबोक चौराहे पर आने जाने वाले ग्रामीण महिलाओं के साथ आने वाले छोटे बच्चों को पल्स पोलियों की दवा पिलाई गई साथ ही आस पास के गांवों का सर्वे कर एक टीम ग्रामीण क्षेत्रों में लगाई गई।

प्रजापति युवा सोशल ग्रुप के रक्तदान शिविर में 78 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

चित्र
 प्रजापति युवा सोशल ग्रुप के रक्तदान शिविर में 78 रक्तवीरों ने किया रक्तदान जादूगर रजतिलक ने 38 वी बार रक्तदान कर युवाओं को दिया संदेश उदयपुर। प्रजापति युवा सोशल ग्रुप की और से रविवार को ग्राम पंचायत दरौली स्थित श्री यादें देवी मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। नेवलिया प्रजापति समाज मेवाड़ चौखले की मेजबानी में आयोजित हुए रक्तदान शिविर में 78 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। प्रजापति युवा सोशल ग्रुप के अध्यक्ष भगवान प्रजापत ने बताया कि रक्तवीरो का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें डीसी प्रजापत की ओर से प्रतीक चिन्ह और संतोष प्रजापत की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रजापति युवा सोशल ग्रुप के संरक्षक जादूगर राजतिलक ने 38 वी बार रक्तदान कर युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। मेवाड़ चोखले के अध्यक्ष गणेशलाल प्रजापत ने बताया कि शिविर में मेवाड़ चोखले के युवाओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया और संकल्प लिया कि जरूरत पड़ने पर वह समय-समय पर रक्तदान कर लोगों का जीवन बचाएंगे। चोखले के महामंत्री लक्ष्मीलाल प्रजापत ने बताया कि शिविर युवाओं को एक मंच पर लाने का जरिया है, इसके माध्यम से समाज क...

ओसवाल सभा स्पोर्ट्स टूर्नामेंट 2024’ सम्पन्न

चित्र
 ओसवाल सभा स्पोर्ट्स टूर्नामेंट 2024’ सम्पन्न उदयपुर  जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। ओसवाल सभा स्पोर्ट्स टूर्नामेंट 2024’ का समापन रविवार को हुआ। अध्यक्ष प्रकाश कोठारी ने बताया कि ओसवाल सभा का विगत 25 वर्षों में खेलों का महाकुंभ हुआ जिसमें समाज के 350 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। सचिव आनंदीलाल बंबोरिया ने बताया कि इस महाकुंभ में बैडमिंटन, चेस, टेबल टेनिस एवं कैरम गेम हुए। उपाध्यक्ष तुक्तक भाणावत ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। खेल संयोजक अंशुल मोगरा ने बताया कि दो दिवसीय टूर्नामेंट में बैडमिंटन एकल में अंडर 19 में श्लोक चावत विजेता एवं यथेष्ट चावत उपविजेता रहे। अंडर 30 में वत्सल गांधी विजेता एवं कार्तिक जारोली उपविजेता रहे। अंडर 45 में शिवालिक चावत विजेता, निखिल नलवाया उपविजेता रहे। 45 से अधिक उम्र मंे मंगल पटवा विजेता एवं युवराज मेहता उपविजेता रहे।  बैडमिंटन फीमेल एकल अंडर-19 में नव्या बया विजेता व वैदिक पटवा उपविजेता, अंडर 30 में मोही डूंगरवाल विजेता व लिशा जैन उपविजेता, अंडर 45 में भावना मारू विजेता व मीना गलुंडिया उपविजेता तथा 45 से अधिक की उम्र में अनीता...

नेत्रदान को बढ़ावा देने की शपथ

चित्र
 नेत्रदान को बढ़ावा देने की शपथ  उदयपुर विवेक अग्रवाल ।वरिष्ठ नागरिक मुस्कान क्लब यूथ रिविजिटेड ने ओरिएंटल पेलैस रिसोर्ट मे स्व के जी गट्टानी की द्वितीय पुण्यतिथि के अंतर्गत अपने क्लब के सदस्यों को नेत्रदान के प्रति प्रोत्साहित कर उन्हें नेत्रदान करने व नेत्रदान को बढावा देने की शपथ दिलाई । समारोह की अध्यक्षता गट्टानी फाउंडेशन की संरक्षक श्रीमती कौशल्या गट्टानी ने की।  क्लब के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने सदस्यों की शंका का निवारण करते हुए स्पष्ट किया गया कि नेत्रदान में दोनों आंखो से सिर्फ कार्निया ही निकली जाती है और उनसे दो व्यक्तियों को दृष्टि प्राप्त होती है । दिंवगत होते ही परिवारजन द्वारा संबंधित नेत्र बैंक को सूचित करने पर टीम पूर्ण तैयारी सहित पहुंच पार्थिव की आंखों से कार्निया निकाल लेती है । शेष बाह्य आंखें सामान्य ही नजर आती है । यह पूर्ण प्रक्रिया बिना समय गंवाये 4 से 6 घण्टे मे पूर्ण होना आवश्यक है । समारोह मे 25 सदस्यों ने शपथ लेते हुए नेत्रदान प्रपत्र भरा । शेष कई सदस्यों ने परिवार से सलाह कर निर्णय लेने का आश्वासन दिया । श्रीमती कौशल्या गट्टान...

200 से अधिक सीए एवं सीए विधार्थियों ने रन में लिया भाग - भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस संस्थान का 76वां स्थापना दिवस आज - रक्तदान शिविर का होगा आयोजन

चित्र
 200 से अधिक सीए एवं सीए विधार्थियों ने रन में लिया भाग - भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस संस्थान का 76वां स्थापना दिवस आज - रक्तदान शिविर का होगा आयोजन उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस संस्थान का 76वां स्थापना दिवस उदयपुर शाखा द्वारा धूमधाम से मनाया जा रहा है। सात दिवसीय आयोजन के तीसरे दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2047 की विकसित भारत की परिकल्पना में अपने अमूल्य योगदान के प्रतिबद्धता हेतू पूरे भारतवर्ष मेें 169 स्थानों पर भारतीय सीए संस्थान द्वारा सीए रन का आयोजन हुआ। उदयपुर शाखा अध्यक्ष रौनक जैन ने बताया कि उदयपुर में फतहसागर की पाल पर भारतीय सीए संस्थान  उदयपुर शाखा द्वारा आयोजित सीए रन को मुख्य अतिथि उदयपुर सांसद डॉ. मन्ना लाल जी रावत द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फतहसागर की पाल पर आयोजित इस रन में लगभग सीए सदस्यों ने 2 किलोमीटर और 4 किलोमीटर रन में उत्साह से भाग लिया 40 वर्ष से उपर सीए सदस्य की 4 किलोमीटर की रन में प्रथम स्थान पर सीए नीलेश माहेश्वरी, द्वितीय स्थान पर सीए महेश गुप्ता रहे, 2 किलोमीटर की रन में प्रथम स्थान पर सीए...

डिजिटलीकृत करने की योजना बना रहे हैं वी बिज़नेस

चित्र
 डिजिटलीकृत करने की योजना बना रहे हैं वी बिज़नेस उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। विश्व एमएसएमई दिवस के अवसर पर वी बिज़नेस ने भारत के सबसे बड़े एमएसएमई अध्ययन एमएसएमई ग्रोथ इनसाईट वॉल्युम 2.0 के परिणाम प्रकाशित किए, जिसमें 16 उद्योगों से 1.6 लाख उत्तरदाताओं को शामिल किया गया। एमएसएमई के लिए अंग्रेज़ी और हिंदी दोनों में डिजिटल असेसमेन्ट टूल का लॉन्च किया। अध्ययन के मुख्य परिणाम सेक्टर के अनुसार रुझान टॉप तीन सेक्टर जो डिजिटल रूप से सबसे ज्यादा परिपक्व हैं। आईटी-आईटीईएस, फाइनैंशियल सर्विसेज़ और परिवहन। ये सेक्टर डिजिटल परिपक्वता में अग्रणी हैं, वहीं रीटेल और कन्स्ट्रक्शन जैसे सेक्टर भी तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं। बजट आवंटन - 43 फीसदी एमएसएमई ने 2025 तक सम्पूर्ण डिजिटलीकरण को बढ़ाने की योजना बनाई। सबसे कम डिजिटल मच्योरिटी इंडैक्स वाले सेक्टर विशेष रूप से डिजिटल रूपान्तरण के लिए निवेश बढ़ाना चाहते हैं। वरिष्ठ नेतृत्व एवं सीईओ की सक्रियता अधिक व्यापक डिजिटल रूपान्तरण को बढ़ावा दे रही है: डिजिटलीकरण की सफलता दर ऐसे मामलों में अधिक हैए जहां वरिष्ठ नेतृत्व एवं सीईओ का योगदान है।

कलेक्टर साहब बसो का ठहराव पाटन स्टेशन पर करवाओ,यात्री होते हैं परेशान

चित्र
 कलेक्टर साहब बसो का ठहराव पाटन स्टेशन पर करवाओ,यात्री होते हैं परेशान पाटन।राजस्थान रोडवेज की बसें पाटन स्टैंड पर नहीं आने से आए दिन यात्री परेशान रहते हैं।इसको लेकर ग्राम पंचायत पाटन के सरपंच मनोज चौधरी ने पूर्व में पंचायत समिति की साधारण सभा में मुद्दा उठाया था। उस वक्त नीम का थाना के विधायक सुरेश मोदी,उपखंड अधिकारी राजवीर यादव ने खेतड़ी,कोटपूतली,सीकर, नागौर,डीडवाना,अलवर डिपो के मुख्य प्रबंधक को अवगत भी करवाया था। उसके बावजूद भी अधिकांश रोडवेज बसें मेन बस स्टैंड पर ना आकर धांधेला रोड या बाईपास होकर निकल जाती है ऐसे में यात्रियों को इधर से उधर चक्कर लगाने पर मजबूर होना पड़ रहा है अधिकांश यात्रियों का कहना है कि नीमकाथाना जिला तो बन गया है परंतु पाटन तहसील हेड क्वार्टर पर आज भी कोई सुविधा शुरू नहीं की गई है। इस बारे में लोगों ने संवाददाता से कहा कलेक्टर साहब पाटन बस स्टैंड पर रोडवेज बसों का ठहराव करवाओ यात्री बहुत परेशान होते हैं वैसे बात भी सही है क्योंकि जब तक प्रशासन रोडवेज विभाग के अधिकारियों को पाबंद नहीं करेगा तब तक रोडवेज के चालक एवं परिचालक अपनी यूं ही मन मर्जी करेंगे जिसक...

स्वतंत्रता सेनानी मालचंद सोनी का व्यक्तित्व-कृतित्व प्रेरणादाई रहा है : राजेन्द्र जोशी*

चित्र
 *स्वतंत्रता सेनानी मालचंद सोनी की उन्नीसवीं पुण्यतिथी पर कार्यक्रम* ======================== *स्वतंत्रता सेनानी मालचंद सोनी का व्यक्तित्व-कृतित्व प्रेरणादाई रहा है : राजेन्द्र जोशी* बीकानेर 30 जून। स्वतंत्रता सेनानी मालचंद सोनी ट्रस्ट के तत्वावधान में शनिवार को स्वतंत्रता आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी मालचंद सोनी की उन्नीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर जुबिली नागरी भण्डार स्थित सुदर्शना कला दीर्घा में उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर कार्यक्रम आयोजित किया गया समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार, कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समीक्षक अशफाक कादरी एवं समारोह के विशिष्ट अतिथि व्यंग्यकार-सम्पादक डॉ.अजय जोशी रहे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने सोनी को जीवन भर सक्रिय स्वतंत्रता सेनानी बताते हुए नीँव के पत्थर की तरह काम करने वाला व्यक्तित्व बताया। अध्यक्षीय उद्बोधन में कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने कहा की स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी पहचान छिपाकर काम करने वाले मालचंद सोनी का कृतित्व प्रेरणादाई रहा है, उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान मालचंद ...

पक्षियों के लिए चुग्गा पात्र व परिंडे स्काउट गाइड ने लगाए

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ किशनगढ़ के तत्वावधान में केंद्रीय बस स्टैंड किशनगढ़मे स्थानीय संघ सचिव वीरेंद्र कुमार शर्मा के निर्देशन में पक्षियों के लिए चुग्गा पात्र व परिंडे स्काउट गाइड ने लगाए राधेश्याम शर्मा स्काउटर राजेन्द्र सिंह रावल हर्षवर्धन राकेश कमल किशोर ऋषिता किड़वा ने सेवा दी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद जी पीपाड़ा थे

लायंस क्लब आबूरोड का 39वां पद स्थापना समारोह कल

चित्र
 लायंस क्लब आबूरोड का 39वां पद स्थापना समारोह कल  आबूरोड। लायंस क्लब आबूरोड का 39 वा पदस्थापना समारोह आबूरोड के होटल द हिंद में 01 जुलाई को उप प्रांतपाल दितीय एमजेएफ लायन निशांत जैन, पूर्व प्रांतपाल एमजेएफ लायन अनिल नाहर, संभागीय अध्यक्ष एमजेएफ लायन दीपक गोयल एवम क्षेत्रीय अध्यक्ष लॉयन हरलाल चौधरी के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम संयोजक लायन शांति भाई पटेल के अनुसार समारोह में वर्ष 2024-25 की नवीन कार्यकरिणी अध्यक्ष लॉयन सुभाष अग्रवाल, सचिव लॉयन विशाल गोयल, कोषाध्यक्ष लायन पूनम बंसल एवम संचालक मंडल को शपथ दिलवाई जायेगी। समारोह को लेकर क्लब अध्यक्ष लॉयन हरलाल चौधरी, लॉयन रमण बंसल, लॉयन प्रदीप मित्तल,लायन सुभाष अग्रवाल, लॉयन विशाल गोयल, लॉयन जगदीश गर्ग, लॉयन राहुल सोनी सहित कार्यकरिणी सदस्य तैयारियों में जुटे हुए है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री बीस हजार नियुक्तियां अपने सरकार की बता रहे, लूट रहे हैं झूठी वाहवाही - पिंकी मेघवाल

चित्र
 प्रदेश के मुख्यमंत्री बीस हजार नियुक्तियां अपने सरकार की बता रहे, लूट रहे हैं झूठी वाहवाही - पिंकी मेघवाल     सिरोही। जिला कांग्रेस निवर्तमान महासचिव पिंकी मेघवाल ने प्रेस नोट जारी कर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि भाजपा सरकार द्वारा रोजगार उत्सव मनाने को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल द्वारा नियुक्ति पत्र दिए जाने पर सवाल उठाते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर कहा कि जिन बीस हजार नवनियुक्त कार्मिकों को भाजपा अपने सरकार की उपलब्धि बता रही है उन कार्मिकों की भर्तियों की प्रशासनिक स्वीकृतियां कांग्रेस की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार द्वारा दी गई थी और गहलोत की पूर्व सरकार द्वारा ही परीक्षा भी आयोजित कर परिणाम जारी किया जाकर कार्मिकों को नियुक्ति देने का कार्य किया था वही पिंकी मेघवाल ने बताया कि कुछ न्यायालय में लंबित प्रकरण डिग्री सत्यापन एवं प्रतीक्षा सूची के कुछ लंबित मामलों को छोड़कर सभी कार्मिकों की नियुक्ति गत कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुई थी ऐसे में भाजपा के राजस्थान सरकार द्वारा इन नियुक्तियो को भाजपा सरकार की उपलब्धि बताना झूठी वाहवाही लूटने का काम कर रही ...

अर्चना रोलानियांयोग कक्षा में योग करते हुए

चित्र
 अर्चना रोलानियां जिला प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति, जयपुर ग्रामीण शाहीबाग गार्डन के सामने,कचोलिया रोड, गणेश विहार कॉलोनी, स्थाई योग कक्षा में योग करते हुए  समय प्रातः 4:30 से 5:45

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ किशनगढ़ के तत्वावधान में 17 मई से 30जून 2024 तक आयोजित जल सेवा

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ किशनगढ़ के तत्वावधान में 17 मई से 30जून 2024 तक आयोजित जल सेवा अभियान का समापन श्रीमान हर्षुल जी भाटिया मैनेजर हाऊसिंग lic के मुख्य आतिथ्य श्री मुकेश जी गोयल के विशिष्ठ आतिथ्य और राजेन्द्र सिंह रावल की अध्यक्षता में केंद्रीय बस स्टैंड किशनगढ़ पर आज समापन किया गया इस अवसर पर सभी 15 स्काउट को उनकी सराहनीय सेवाओ के लिए स्थानीय संघ सचिव वीरेंद्र कुमार शर्मा ने प्रसंशा प्रमाणपत्र और अतिथियों द्वारा पुरुस्कार वितरित किए गए आज कमल किशोर प्रजापत हर्षवर्धन लक्ष्यकार लक्ष्ल राहुल गोलू आर्यन प्रिंस अर्जुन मयंक शर्मा शुभम रमन आदि स्काउट को सराहनीय सेवाओ की भूरी भूरी प्रशंशा करते हुए अतिथियों ने समानित किया सभी ने श्री वीरेंद्र कुमार शर्मा सचिव स्थानीय संघकिशनगढ़ के निर्देशन में चले जल अभियान की प्रसंशा की इनके साथ राधेश्याम शर्मा राजेन्द्र सिंह रावल ने भी सेवाए दी कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम शर्मा ने किया

ग्रामीणों के विरोध के बाद भी मीणा की नांगल में भारी ब्लास्टिंग से हो रहा है खनन कार्य

चित्र
 ग्रामीणों के विरोध के बाद भी मीणा की नांगल में भारी ब्लास्टिंग से हो रहा है खनन कार्य  नीम का थाना।हरियाणा बॉर्डर पर बसे गांव मीणा की नांगल में ग्रामीणों के विरोध के बाद भी भारी ब्लास्टिंग से खनन कार्य किया जा रहा है, ऐसे में मीना की नांगल के लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं। एक तरफ सरकार धूल धूंआ भारी ब्लास्टिंग पर शिकंजा कस रही है वहीं खनन कारोबार से जुड़े लोग भारी ब्लास्टिंग कर सरकार के कानून कायदों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मानसून सत्र आ चुका है खेतों में बुवाई जुताई का कार्य शुरू हो चुका है, परंतु खदान नंबर 295/05 में आईआर मशीन से गहरे होल बनाकर उसमें विस्फोटक सामग्री डालकर भारी ब्लास्टिंग करते हैं, ऐसे में खदान से पत्थर के टुकड़े उड़कर उपजाऊ भूमि में गिरते हैं, जिससे उपजाऊ भूमि बंजर होती हुई जा रही है। भारी ब्लास्टिंग के चलते क्षेत्र का जल स्तर भी काफी गहरा होता जा रहा है जिस कारण पीने की समस्या भी गंभीर खड़ी हो गई है। विस्फोटक सामग्री भी खदान में खुले में पड़ी रहती है, खदान से पत्थरों से भरे हुए डंफर गांव के अंदर से निकलते हैं जिसके चलते आ...

जल सेवा शिविर का समापन सेवा देने वाली तपस्वी स्काउट गाइड का सम्मान सबसे धूप में सेवा करने वाले स्काउट गाइड को सैल्यूट- नहेलिया

चित्र
 जल सेवा शिविर का समापन सेवा देने वाली तपस्वी स्काउट गाइड का सम्मान सबसे धूप में सेवा करने वाले स्काउट गाइड को सैल्यूट- नहेलिया राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड  जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन सीकर पर ग्रीष्मकालीन निशुल्क जल सेवा शिविर का समापन समारोह पूर्वक किया गया।      कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लालचंद नहेलिया मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीकर , कार्यक्रम के अध्यक्षता रामवीर यादव सी एम आई रेलवे स्टेशन सीकर ने की । कार्यक्रम का शुभारंभ स्काउट गाइड प्रार्थना एवं अतिथियों के तिलकार्जन व  स्कार्फ पहनाकर किया गया । मनोहर लाल वरिष्ठ जलसेवक ने सभी  अतिथियों का स्वागत किया । इस अवसर पर  बसंत कुमार लाटा सीओ  स्काउट सीकर ने जल सेवा शिविर का प्रतिवेदन एवं आवश्यक जानकारी  प्रदान की व समस्त भामाशाहों का आभार व्यक्त किया जल सेवा का शिविर का आयोजन हरिराम बेहड सेवा संस्थान सीकर व रेलवे प्रशासन, व अनेक भामाशाहों के सहयोग से 28 मई से 29 जून तक किया गया। 28 मई से संचालित जल सेवा में सेवा करने वाले समस्त स्काउट गाइड रोवर रेंजर एवं स्काउटर गाइ...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ किशनगढ़ द्वारा ग्रीष्मवकाश के 19 मई से 30 जून तक जलसेवा अभियान

चित्र
 आज दिनांक 28/6/2024 को राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ किशनगढ़ द्वारा ग्रीष्मवकाश के 19 मई से 30 जून तक जलसेवा अभियान नया बस स्टैण्ड श्री रतनलाल कंवरलाल पाटनी केंद्रीय बस स्टैण्ड किशनगढ़ पर चलाया जा रहा है इस अभियान में कमल किशोर प्रजापत, राहुल मेघवंशी, हर्षवर्धन लक्ष्कार , अर्जुन भाटी, नरेंद्र नवल,गोलू भारद्वाज, लक्ष्य लक्ष्कार,मयंक शर्मा, देवेंद्र सिंह,रमन कुमार सेन,प्रिंस वैष्णव, गजेंद्र वैष्णव अलग अलग अलग समूह में अलग अलग समय पर अपनी अपनी सेवाएं दे रहे है इनके साथ स्थानीय संघ के सचिव श्री वीरेंद्र कुमार शर्मा,श्री राजेन्द्र रावल, श्री राधेश्याम शर्मा भी सेवाए दे रहे है आज श्री विनोद कुमार शर्मा पत्रकार एवं सेवा निर्वत अभियंता अभियान के बारे में जानकारी ली एवं भूरी भूरी प्रशंशा की तथा कहा कि राजस्थान के यह कार्य सर्व श्रेष्ठ यहां चल रहा है साथ अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर के बारे में भी जानकारी लेकर श्री वीरेंद्र कुमार शर्मा को धन्यवाद दिया!

आलोक ने मनाया 58वां स्थापना दिवस हरीत क्रांति चातुर्मास 58वें वर्ष पर 5800 पौद्ये लगाने का लक्ष्य - डाॅ. कुमावत

चित्र
 आलोक संस्थान आलोक ने मनाया 58वां स्थापना दिवस हरीत क्रांति चातुर्मास 58वें वर्ष पर 5800 पौद्ये लगाने का लक्ष्य - डाॅ. कुमावत उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। आलोक संस्थान का 58वां स्थापना दिवस हरीत क्रांति चातुर्मास अभियान की शुरूआत कर 5800 पौद्ये लगाने के लक्ष्य के साथ प्रारंभ किया। इस अवसर पर आलोक संस्थान के निदेशक डाॅ. प्रदीप कुमावत ने अभियान की घोषणा करते हुए कहा कि वर्तमान समय में चारों तरह हाहाकार और जिस तरह की मांग उठी है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाये जाने चाहिए उसी क्रम में आलोक संस्थान अपने 58 वे स्थापना दिवस पर चार माह में 5800 पौद्ये लगायेगा और उनकी रख रखाव और उसकी सारी जिम्मेदारी की पूरी व्यवस्था के साथ इस कार्यक्रम को पूरा करेगा। उक्त विचार आलोक संस्थान, हिरण मगरी सेक्टर-11 के व्यास सभागार में 58वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सभी छात्रों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डाॅ. प्रदीप कुमावत ने कहें। उन्होंने कहा कि जिस तरह तेजी से शिक्षा के हो रहे व्यवसायिकरण और प्रतिस्पर्धा से बच्चों पर मानसिक दबाव बनाये रखे जाना का समाज का दबाव है उस पर चिंतन किये जाने क...

मुख्यमंत्री ने उदयपुर की आकांक्षा और सफल से किया संवाद नवनियुक्त कार्मिकों ने युवाओं के सपनों को पंख देने के लिए जताया मुख्यमंत्री का आभार मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव- 2024

चित्र
 मुख्यमंत्री ने उदयपुर की आकांक्षा और सफल से किया संवाद नवनियुक्त कार्मिकों ने युवाओं के सपनों को पंख देने के लिए जताया मुख्यमंत्री का आभार मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव- 2024 उदयपुर, 2़9 जून। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर संभवतया देश में पहली बार राजकीय सेवा में नियुक्ति कार्मिकों के लिए सरकारी स्तर पर उत्सव का आयोजन शनिवार को हुआ। राज्य एवं जिला स्तर पर हुए मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शर्मा सहित राज्य सरकार के चार मंत्रीगण और प्रशासनिक व्यवस्था के उच्चस्थ अधिकारियों ने नवनियुक्ति कार्मिकों का अभिनंदन करते हुए हौंसला बढ़ाया। कार्यक्रम में उदयपुर की आकांक्षा ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित रहकर रूबरू तथा सफल पाटीदार ने जिलास्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से वर्चुअल संवाद किया। दोनों ने अल्प समय में हजारों युवाओं को राजकीय सेवाओं में नियुक्ति देकर उनके सपनों को पंख देने के लिए मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। उदयपुर के सुखाड़िया रंगमंच में हुआ जिला स्तरीय समारोहरू जिला स्तरीय रोजगार उत्सव कार्यक्रम शनिवार को नगर निगम पर...

इनरव्हील क्लब की नवीन कार्यकारिणी गठित

चित्र
 इनरव्हील क्लब की नवीन कार्यकारिणी गठित उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। इनरव्हील क्लब उदयपुर सत्र 2024-25 की अध्यक्ष चंद्रकला कोठारी ने पहली कार्यकारी बैठक फील्ड क्लब में आयोजित की। इस अवसर पर क्लब की गणमान्य सदस्याएं उपस्थित थी। अध्यक्ष कोठारी ने बताया कि कार्यकारिणी में सचिव डॉ सीमा चंपावत, उपाध्यक्ष रेखा जैन .आईपीपी डॉ स्वीटी छाबड़ा ,जॉइंट सेक्रेटरी चंद्रकांता मेहता ,कोषाध्यक्ष बेला जैन ,आइएससो कांता जोधावत, सीसी डॉ.पुष्पा सेठ, जॉइंट सीसी रेखा भाणावत,एग्जीक्यूटिव मेंबर आशा, अंजू माहेश्वरी, देविका सिंघवी, सुंदरी छतवानी, बृजराजसिंह राठौड़, कमला जैन, चंद्रकांता मेहता, निधि जैन, निशा अग्रवाल, बबिता जैन, विजया सरुपरिया,ललिता मेहता, विशिष्ठ सदस्य पीडीसी चंद्रप्रभा मोदी, कार्यक्रम समन्वयक रश्मि पगारिया,चार्टर्ड सदस्य डॉ.पुष्पा कोठारी,सलाहकार शीला तलेसरा, माया कुंभट,आशा तलेसरा, मधुसूद को मनोनीत किया गया। क्लब सचिव डॉ. सीमा चंपावत द्वारा वर्ष पर्यंत किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि क्लब इस वर्ष विभिन्न तरह के सेवा कार्य और जनहित कार्य करेगा। उसी श्रृं...

संकट के समय भामाशाहों को किया जाता है याद-साध्वी संयमलता

चित्र
 संकट के समय भामाशाहों को किया जाता है याद-साध्वी संयमलता उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। श्रमणसंघीय साध्वी डॉ.संयमलता ने कहा कि आज जहाँ कहीं संकट और अभाव होता है तो भामाशाह को याद किया जाता है। दानदाता और सहयोग करने वालों को ‘भामाशाह’ संबोधित करके प्रोत्साहित किया जाता है। भामाशाह आज भी सहयोग और देशभक्ति के प्रेरणापुंज बने हुए हैं। अहिंसापुरी जैन स्थानक में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस समय दानवीर भामाशाह ने अपनी सम्पत्ति का समर्पण किया, उस समय मेवाड़ की स्वतंत्रता और संस्कृति की रक्षा के लिए महाराणा प्रताप कड़ा संघर्ष कर रहे थे। अर्थ की दृष्टि से महाराणा और सेना के लिए धनाभाव था। तब भामाशाह ने अपना निजी अर्जित धनकोश महाराणा के चरणों में अर्पित कर दिया। साध्वी डॉ संयमलता ने आगे कहा कि भामाशाह दानवीर ही नहीं थे, उन्होंने युद्धवीर के रूप में तलवार उठाकर हल्दीघाटी रणक्षेत्र में सेना का नेतृत्व भी किया। मेवाड़ के चहुँमुँखी विकास में भामाशाह का अप्रतिम योगदान है, यही कारण है कि इतिहासकारों ने भामाशाह को ‘मेवाड़ उद्धारक’ कहा। दानवीर भामाशाह ने राष्ट्र की बलिवेदी ...

ओसवाल सभा स्पोर्ट्स टूर्नामेन्ट का आगाज -दो दिन तक 350 खिलाड़ी खेलेंगे बेडमिन्टन, चेस, टेबल टेनिस एवं कैरम-

चित्र
 ओसवाल सभा स्पोर्ट्स टूर्नामेन्ट का आगाज -दो दिन तक 350 खिलाड़ी खेलेंगे बेडमिन्टन, चेस, टेबल टेनिस एवं कैरम- उदयपुर। ओसवाल सभा स्पोर्ट्स टूर्नामेन्ट 2024 का भव्य शुभारम्भ शनिवार दोपहर आर एल चौफला अकादमी, 100 फिट रोड शोभागपुरा में हुआ। समारोह के अतिथि बाठेड़ा गैस एजेंन्सी के संचालक देवेन्द्र भानावत, आरएएस दीपक मेहता, आकाशवाणी उदयपुर के निदेशक रविन्द्र डूंगरवाल एवं करेंसी मैन विनय भाणावत थे। इस दौरान ओसवाल सभा कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रकाश कोठारी, उपाध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत, सचिव आनन्दीलाल बम्बोरिया, संयुक्त सचिव मनीष नागौरी, कोषाध्यक्ष फतहसिंह मेहता उपस्थित थे। इनके साथ ही खेल आयोजक अंशुल मोगरा, राजन बया बेडमिन्टन समन्वयक, दिनेश कोठारी टेबल टेनिस समन्वयक, धीरज भानावत चेस समन्वयक एवं अनिता गान्धी कैरम समन्वयक की देखरेख में स्पोटर््स टूर्नामेन्ट का आगाज हुआ। समारोह के प्रारम्भ में अध्यक्ष सहित सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने अतिथियों का उपरना, माला एवं पगड़ी पहना कर स्वागत अभिनन्दन किया। दो दिवसीय स्पोर्ट्स टूर्नामेन्ट स्व. मोहनलालजी-स्व. बादाम बाई भाणावत की पुण्य स्मृति में देवेन्द्र...

प्रजापति युवा सोशल ग्रुप का 19 वां रक्तदान शिविर रविवार को

चित्र
 प्रजापति युवा सोशल ग्रुप का 19 वां रक्तदान शिविर रविवार को उदयपुर। प्रजापति युवा सोशल ग्रुप की ओर से 19 वां रक्तदान शिविर रविवार को ग्राम पंचायत दरौली में स्थित श्री यादे देवी मंदिर परसिर में आयोजित होगा। मेवाड चौखले की मेजबानी में हो रहे इस शिविर को लेकर सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया हैं। ग्रुप के संरक्षक जादूगर राजतिलक ने बताया कि 19 वें रक्तदान शिविर में युवा बढ़चढ़कर रक्तदान करें ओर जरूरतमंद लोगों को रक्त मिले। इसके सोशल मीडिया के माध्यम से प्रजापत समाज के सभी युवाओं से रक्तदान करने का आह्वान किया गया हैं। महासचिव किशन प्रजापति ने बताया कि ग्रुप की ओर से निरन्तर रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा हैं, कोरोना काल में भी जरूरतमंदों को रक्त पहुंचाने के लिए शिविर आयोजित किया था। मेवाड चौखले के अध्यक्ष गणेशलाल प्रजापत ने बताया कि अब तक शिविर शहरी क्षेत्र में आयोजित हो रहा था लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित कर गांव के युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करना हैं। महामंत्री लक्ष्मी लाल प्रजापत ने बताया कि शिविर में मेवलिया प्रजापति समाज बंधुओं के साथ—साथ अन्य सभी समाजों के युवाओ...

उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं के लिए जगदीश पूर्बिया एवं धर्मेन्द्र कुमावत का अभिनंदन

चित्र
 उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं के लिए जगदीश पूर्बिया एवं धर्मेन्द्र कुमावत का अभिनंदन  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल ।राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन ,उदयपुर के जिलाध्यक्ष पवन कुमार दानाध्यक्ष व संरक्षक रमेश मीणा के नेतृत्व में उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं एवं उत्तम व्यवहार के लिए एमबी हॉस्पिटल ,उदयपुर के नर्सिंग अधीक्षक जगदीश पूर्बिया व सिनियर नर्सिंग आंफिसर को साफ़ा व पुष्पमाला पहनाकर, उपरणा व शोल ओढ़ाकर, पुष्प गुच्छ, प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। संभागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया ने बताया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अधीक्षक नर्सिंग अधीक्षक सम्पत लाल बराला , ओम प्रकाश पालीवाल, शारदा गरासिया ,गीता आहारी,द्रौपदा मेघवाल, हरीलता गंधर्व,सुख लाल धाकड़, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत आमेटा, सम्भागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया थे। संचालन संतोष परमार ने किया। कार्यक्रम में लालचंद ऐचरा, लक्ष्मी नारायण चौहान, राजेश चौधरी, कालुराम ताबियार, श्याम लाल मेघवाल, महेंद्र सिंह सारंगदेवोत, जितेंद्र भटनागर,मगन पटेल , पंकज जैन,चन्द्र प्रकाश, जगदीश व दिनेश सिसोदिया, नरेन्द्र जावर...

6 जुलाई शाम को बॉलीवुड सिंगर गुरुदीप मेहंदी देंगे रंगारंग प्रस्तुति - दो दिवसीय जीतो राजस्थान जोन का कोन्कलेव

चित्र
 6 जुलाई शाम को बॉलीवुड सिंगर गुरुदीप मेहंदी देंगे रंगारंग प्रस्तुति - दो दिवसीय जीतो राजस्थान जोन का कोन्कलेव उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। जीतो उदयपुर चैप्टर की मेबजानी में आगामी 6 व 7 जुलाई को हॉली माउण्ट रिसॉट में दो दिवसीय जीतो राजस्थान जोन का कॉनक्वेल का आयोजन होगा। जीतो उदयपुर चेप्टर अध्यक्ष विनोद फान्दोत एवं कार्यक्रम संयोजक संजय भण्डारी ने बताया कि ‘‘मंथन इंस्पायर टूडे एण्ड ट्रांसफर्म टूमारो’’ की थीम पर जीतो राजस्थान जॉन का कॉनक्वेल कार्यक्रम में पहले दिन 6 जुलाई शाम को बॉलीवुड सिंगर गुरुदीप मेहंदी रंगारंग गीतों की प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम में राजस्थान राज्य के 10 चेप्टरों से करीब 1500 से अधिक सदस्य इस आयोजन में शामिल होंगे। राजस्थान जोन के चीफ सेक्रेटरी महावीर चपलोत ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया होंगे। चीफ सेक्रेटरी धर्मेश नवलखा, महिला विंग अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलूंडिया व युथ विंग अध्यक्ष दिव्याद दोशी ने बताया कि कार्यक्रम में मोटिवेशनल गुरु सोनू शर्मा, भारतीय टेलीविजन होस्ट एआईएफए फिल्मफेयर पुरस्कार प्रस्तुतकर्ता ...

हर घर राम का प्रतिरूप पहुंचाना हमारे लिए गर्व की बातः शेखावत

चित्र
 हर घर राम का प्रतिरूप पहुंचाना हमारे लिए गर्व की बातः शेखावत    मिशन हर घर राम प्रोजेक्ट की लॉचिंग उदयपुर। केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि वर्षों की निरंतर तपस्या और नरेन्द्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के संघर्षों से आज आयोध्या में राम मंदिर की कल्पना पूरी हुई है। गजेन्द्र सिंह शेखावत ने यह बात मिशन हर घर राम की लॉचिंग के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम हर घर पहुंचाने का जो बीडा मिशन हर घर राम के आयोजकों ने उठाया, उसके लिए वे बधाई के पात्र है। मिशन हर घर राम के राष्ट्रीय संयोजक तुषार मेहता ने बताया कि वे निरंतर 35 वर्षों से स्वयंसेवक संघ, भारतीय जनता पार्टी एवं आयोध्या राम मंदिर से जुड़े रहे हैं। मिशन हर घर राम उनका एक सपना है, जिसे वे राष्ट्रीय स्तर पर हर घर तक पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के सभी मंत्री, विधायकों को शीघ्र ही इसका प्रतिरूप प्रदान करके इस मिशन से जोड़ा जाएगा, क्योंकि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उनके आदर्शों से जीवन को सकारात्मक सोच से जोड़ा जा सकता है।...

आचार्य संघ 7 जुलाई को आयड़ तीर्थ में चातुर्मासिक प्रवेश करेंगे

चित्र
 - आचार्य संघ 7 जुलाई को आयड़ तीर्थ में चातुर्मासिक प्रवेश करेंगे -  उदयपुर। श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्तवावधान में रामचन्द्र सुरिश्वर महाराज के समुदाय के पट्टाधर, गीतार्थ प्रवर, प्रवचनप्रभावक आचार्य हितवर्धन सुरश्वर आदि ठाणा का 2024 चातुर्मास आयड़ तीर्थ में आयोजित होगा। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि आचार्य हितवर्धन सुरश्वर आदि ठाणा रविवार 7 जुलाई को सुबह 8 बजे धुलकोट मंदिर से गाजे-बाजे के साथ तपोगम की उद्गम स्थली आयड़ तीर्थ में चातुर्मासिक मंगल प्रवेश करेंगे। नाहर ने बताया कि प्रवेश के बाद सामैया समूह चैत्यवन्दन का आयोजन हुआ। उसके बाद उपाश्रय में आचार्य का प्रेरक प्रवचन एवं संगीतकार द्वारा स्वागतगीत का आयोजन होगा। तत्पश्चात आचार्य द्वारा लिखित शास्त्रीय प्रश्नोत्तर -7 पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। वही आत्म वल्लभ आराधना भवन में भव्य भक्ति संध्या का आयोजन होगा। महासभा अध्यक्ष तेजसिंह बोल्या ने बताया कि चातुर्मास के दौरान प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे आचार्य हितवर्धन सुरश्वर द्वारा जैन महाभारत पर रोचक प्रवचन होंगे वहीं प्रत्येक रविवार को सुबह 9.30 से 11 बजे तक अलग-अ...

प्राकृतिक योग चिकित्सा पद्धति परीक्षा संपन्न

चित्र
 प्राकृतिक योग चिकित्सा पद्धति परीक्षा संपन्न उदयपुर जनतंत्र की आवाज। कंचन सेवा संस्थान* के प्राकृतिक योग चिकित्सालय चिकित्सा धाम नवानिया रेल्वे पुलिया के पास मेन रोड भटेवर उदयपुर मे आज NDDY प्राकृतिक योग चिकित्सा की गाँधी नेशनल अकादमी नई दिल्ली द्वारा आयोजित परीक्षा हुई । डॉ छैल बिहारी शर्मा ने बताया कि जिसमे 22 लोगो ने परीक्षा दी। जिसमे 7 लोगो ने ऑफलाइन परीक्षा दी । यह परीक्षा जो प्राकृतिक चिकत्सा मे काम करना चाहते है उनके लिए है , इसमे भीलवाड़ा , बांसवाड़ा , उदयपुर एवं राजसमंद के लोगो ने भाग लिया । यह परीक्षा प्रातः 10 बजे से 1 बजे और 2 से 5 बजे, दो दिन तक 29 वह 30 जुन को रहेगी। परीक्षक डॉ कानन वाला लोढा रहीं व्यवस्था महिमा पालीवाल ने की।

नशा मुक्ति में नर्सिंगकर्मियों की अहम भूमिका - डाॅ. जैन

चित्र
 नशा मुक्ति में नर्सिंगकर्मियों की अहम भूमिका - डाॅ. जैन उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संघटक नर्सिंग विभाग की ओर से शुक्रवार को प्रतापनगर स्थित आईटी सभागार में युवाओं को धुम्रपान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, पीठ स्थविर डाॅ. कौशल नागदा, मुख्य वक्ता डाॅ. पीसी जैन, आईटी निदेशक प्रो. मंजू मांडोत, कोर्डिनेटर मुकेश चैधरी ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रारंभ में मुकेेश चैधरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दी।   अध्यक्षता करते हुए प्रो. सारंगदेवोत ने युवाओं का आव्हान किया कि वे बुरी आदतों से बचे। युवा समाज, राष्ट्र की धरोहर है। देश की उन्नति के लिए व्यसन मुक्त भारत जरूरी है, लाखों योनिया पार कर मनुष्य जीवन मिलता है इसे व्यर्थ में न गवाये। किसी व्यक्ति को नशे की लत लग जाने पर उससे पुनः निकलना बड़ा मुश्किल होता है।  मुख्य वक्ता जिला...

क्वेर इंडिया गॉट टैलेंट एंड ब्यूटी कांटेस्ट का सफल आयोजन

चित्र
क्वेर इंडिया गॉट टैलेंट एंड ब्यूटी कांटेस्ट का सफल आयोजन -प्रताप नगर स्थित निर्मला ऑडिटोरियम में शुक्रवार को हुआ कार्यक्रम  -कार्यक्रम का उद्देश्य तृतीय लिंग के लोगों में छिपीे प्रतिभा को मंच प्रदान करना ै जयपुर। श्री हरी वैश्विक वैष्णव संस्थान और खनक चित्रा एंटरटेनमेंट के तत्वावधान में प्रताप नगर सेक्टर 17 स्थित निर्मला ऑडिटोरियम में शुक्रवार शाम 6 से 10 बजे तक क्वेर इंडिया गॉट टैलेंट एंड ब्यूटी कांटेस्ट का आयोजन हुआ। सतरंगी रोशनी के बीच इस शो में सिंगिंग, डांसिंग एवं मॉडलिंग आदि कला के विभिन्न रंग देखने को मिले। प्रतिभागियों को आशीर्वाद देने के लिए किन्नर महामंडलेश्वर बबली माई कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहीं। तृतीय लिंग के लोगों में छिपीे कला को मंच पर लाना कार्यक्रम का उद्देश्य श्री हरी वैश्विक वैष्णव संस्थान के अध्यक्ष ऋषि अजय दास ने बताया कि देश में पहली बार हुए इस कॉन्टेस्ट का आयोजन तृतीय लिंग के लोगों में छिपीे कला एवं संस्कृति को मंच पर लाकर उन्हें उचित अवसर प्रदान करना है। कार्यक्रम में देश के सभी प्रदेशों के प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।   खनक ...

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आर.ओ.ग्रेड-द्वितीय एवं ई.ओ.वर्ग-चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा-2022,पात्रता जांच में अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर -

चित्र
 राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आर.ओ.ग्रेड-द्वितीय एवं ई.ओ.वर्ग-चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा-2022,पात्रता जांच में अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर - - कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा-2022 के तहत आयोजित पात्रता जांच में अनुपस्थित रहे। अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। इन अभ्यर्थियों को 3 जुलाई 2024 प्रातः 9.30 बजे आयोग कार्यालय में आवश्यक रूप से उपस्थित होना होगा। विस्तृत सूचना एवं अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों की सूची आयोग वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग के वरिष्ठ उप सचिव श्री अजय चौहान ने बताया कि उक्त परीक्षा के तहत पात्रता जांच हेतु 21 नवंबर 2023 को विचारित सूची जारी कर 11 से 13 दिसंबर 2023 तक काउंसलिंग का आयोजन किया गया था। इसमें अनुपस्थित रहे 10 अभ्यर्थियों एवं 21 जून 2024 को जारी अतिरिक्त विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को 27 जून 2024 को आयोजित काउंसलिंग में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया था। इसमें भी अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को पात्रता जांच हेतु उपस्थित होने का अंतिम अवसर प्रदान ...