इस्काॅन मे भगवान जगन्नाथ जी का रथ तैयार 7 जुलाई को नगर भ्रमण करेंगे जगत के नाथ पूने के भक्त सजायेगें रंगोली वृन्दावन भक्तो की टोली पूरे मार्ग मे करेंगे संकीर्तन

 इस्काॅन मे भगवान जगन्नाथ जी का रथ तैयार

7 जुलाई को नगर भ्रमण करेंगे जगत के नाथ

पूने के भक्त सजायेगें रंगोली 

वृन्दावन भक्तो की टोली पूरे मार्ग मे करेंगे संकीर्तन 



उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। गगूंकुण्ड स्थित जगन्नाथ इस्काॅन मन्दिर की ओर से 7 जुलाई को रथ यात्रा महोत्सव के लिए भक्तो ने विशेष रथ तैयार किया है। दोपहर 3 बजे पूर्व इस्काॅन मन्दिर गंगुकुण्ड से जगत के नाथ भगवान जगन्नाथ जी बहन सुभद्रा जी और बलभद्र जी के मूल विग्रह को रथ मे विराजमान कर साँवरिया गार्डन यूनिवर्सिटी लायेंगे,जहां भगवान की अगवानी आरती कर विभिन्न मार्गो से होते हुए शाम 7 बजे बोहरा गणेश जी चोराहा पहुंचेगे। जहां विशाल महाआरती होगी। इस्काॅन प्रबंधक मायापुर वासी ने बताया कि अनेक समाज संस्थाओ संगठनो के द्वारा मार्ग मे स्वागत द्वार लगाकर भगवान पर पुष्प वर्षा कर आरती की जायेगी। अनेक स्थानो पर समाज सेवी द्वारा जलपान की व्यवस्था रहेगी। पूने महाराष्ट्र से आये दल के द्वारा मार्ग मे विभिन्न चोराहो पर सुन्दर रंगोली सजायी जायेगी। हजारो की संख्या मे पूरे रास्ते भक्त भजन कीर्तन करते चलेगें इसके लिए वृन्दावन तथा हनुमानगढ से विशेष इस्काॅन कीर्तन टीमे आ रही है। जो देखने सुनने लायक होगी। मायापुर वासी के अनुसार पार्षद मनोहर चौधरी गैराज समिति अध्यक्ष के साथ आसपास के गणमान्य नागरिक बढचढ कर सेवा देने मे जुटे है। वही रथ यात्रा को आनन्द दायक सुचारु व्यवस्थित बनाने के लिए मन्दिर वैष्णवो की टीमे अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई