राष्ट्रीय श्रीराम सेना के राष्ट्रीय कार्यालय का उदघाटन


 आज राष्ट्रीय श्रीराम सेना के राष्ट्रीय कार्यालय का उदघाटन साधु संतों के सानिध्य में करधनी झोटवाडा जयपुर में हुवा साथ ही राष्ट्रीय श्रीराम सेना सन्त प्रकोष्ठ का निर्माण हुआ विष्णुदास जी महाराज को राष्ट्रीय अध्यक्ष, ओर राघवेंद्रचार्य जी महाराज को राष्ट्रीय सयोजक बनाया गया, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित राठौड़ ने बताया कि सनातन धर्म को जिन सरकारों ने ओर गलत विचारधारा के लोगो ने कमजोर करने की कोशिश की है उसको मजबूती देने और पूरे विश्व मे सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने के लिये सनातन बोर्ड बने हिन्दूराष्ट बने गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा मिले इसके लिये राष्ट्रीय श्रीराम सेना भारत परिवार का निर्माण हुआ है, जिसमे राष्ट्रीय श्रीराम सेना सन्त प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु दास जी महाराज, राष्ट्रीय सयोजक राधवेन्द्राचार्य जी, राष्ट्रीय श्रीराम सेना राष्ट्रीय सयोजक हरिकृष्ण जी बजाज रहे, राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य SS टाइगर, राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह शेखावत, प्रदेश संयोजक मंजू सिंह जिला अध्यक्ष प्रमिला वर्मा, टीम के कार्यकर्ताओं और रामभक्त सेंकडो की संख्या में मौजूद रहे,

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*