सहायक राज्य संगठन आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण* यूनिफॉर्म पाकर खिले चेहरे
*राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* चरित्र निर्माण की कार्यशाला स्काउटिंग- भाटी
*सहायक राज्य संगठन आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण*
यूनिफॉर्म पाकर खिले चेहरे
झुंझुनू, 18 नवंबर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वार्षिक ग्रुप शिविर का सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर मानमहेंद्र सिंह भाटी ने औचक निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेकर प्रसन्नता व्यक्त की।
इस अवसर पर भाटी ने स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउटिंग जीवन जीने की कला सिखाती है एवं यहां चारित्रिक, मानसिक, बौद्धिक, शारीरिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक विकास हेतु बालक बालिकाओं को प्रशिक्षित किया जाता है।
इस दौरान राज्य मुख्यालय के प्लान बजट के तहत स्काउट गाइड्स को स्काउट गाइड यूनिफॉर्म कैप ,बेल्ट ,पैंट, शर्ट, वोगल, जुराब, जूते, स्कार्फ, सूट सलवार आदि वितरित किए गए जो कि स्काउट गाइड यूनिफार्म के महत्वपूर्ण पार्ट है ।नन्हे मुन्ने स्काउट्स गाइड्स ने यूनिफॉर्म प्राप्त कर प्रसन्नता व्यक्त की तथा चेहरे खिले हुए नजर आए ।
इस अवसर पर सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने संभागीय अधिकारी भाटी का स्कार्फ एवं माला पहनाकर स्वागत किया तथा शिविर के बारे में जानकारी प्रदान की।
इस दौरान सी. ओ. गाइड सुभिता महला ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस शिविर में जिले के विभिन्न विद्यालयों से 80 स्काउट गाइड्स स्काउट गाइड की विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं ।इस दौरान वरिष्ठ स्काउटर रामदेव सिंह गढ़वाल, सचिव धर्मपाल सिंह,शिवप्रसाद वर्मा, कोषाध्यक्ष नरेश सिंह तंवर ,झुंझुनू के रामकिशन सैनी, चिड़ावा के प्रभारी निरंजन लाल शर्मा, रोवरमेंट दिनेश कुमार , स्काउटर मनीराम एवं अमरचंद उपस्थित रहे। *महेश कलावत सी. ओ.स्काउट झुंझुनू*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें