भाजपा के किले में कोई नही लगा सका सेंध, अभेद्य रहा पट्टी नगर पंचायत चुनाव में भाजपा का किला*

 *भाजपा के किले में कोई नही लगा सका सेंध, अभेद्य रहा पट्टी नगर पंचायत चुनाव में भाजपा का किला*


सुभाष तिवारी लखनऊ



 पट्टी।

 नगर पंचायत चुनाव पट्टी का चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है। गुरुवार को पर्चा वापसी के लिए सिर्फ एक निर्दल उम्मीदवार ने अपना पर्चा वापस किया वहीं अब चुनावी सरगर्मी तेज हो चुकी है। नगर पंचायत चुनाव में 1995 राजनीतिक दलों ने अपने कैंडिडेट उतारना शुरू किया 1998 से एक बार भी भारतीय जनता पार्टी के अभेद्य किले को कोई टस से मस नहीं कर सका। जिससे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और कैंडिडेट का उत्साह अपने चरम पर है वहीं पहली बार नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष बनने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुरेश जायसवाल भी जोर शोर से जुड़े हुए हैं अब देखना यह होगा कि चुनाव का ऊंट किस और बैठता है भारतीय जनता पार्टी फिर से एक बार अपना परचम लहराती है या फिर समाजवादी पार्टी पहली बार भाजपा को परास्त करके नगर पंचायत अध्यक्ष के पद पर कायम हो सकेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग