पुलिस थाना नीमकाथाना सदर की कार्यवाही

 पुलिस थाना नीमकाथाना सदर की कार्यवाही




एरिया डॉमिनन्स के विशेष अभियान में (वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, संगीन वारदातों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, धारा 170 बीएनएसएस, स्थाई वारंट, सामान्य प्रकरणों में गिरफ्तारी चलाये गये विशेष अभियान में गिरफतार


02 एनडीपीएस एक्ट व 01 आबकारी अधि. की कार्यवाही की गई


उच्चाधिकारियों का निर्देशन व पर्यवेक्षण: श्रीमान अजयपाल लाम्बा महानिरीक्षक


पुलिस जयपुर, रेंज जयपुर व श्रीमान भुवन भूषण यादव पुलिस अधीक्षक सीकर जिला सीकर, श्रीमान गिरधारी लाल शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना, श्रीमान रोशन, आईपीएस, सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त नीमकाथाना के निकटतम सुपरविजन में एरिया डॉमिनेशन के विशेष अभियान के तहत अपराधियों की धरपकड कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मन थानाधिकारी राजेश कुमार पुनि थाना नीमकाथाना सदर जिला सीकर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की जाकर पुलिस टीम को आश्वयक निर्देश दिये गये थे।


गठित टीम द्वारा किये गये प्रयास:- व्यावहारिक पुलिसिंग, तकनीकी सहायता एवं मुखबीर खास से गठित पृथक पृथक पुलिस टीम द्वारा एसएच एवं अन्य वांछित आपराधियों के घरों पर दबिश दी जाकर गैरसायलान 01. रवि कुमार 02. सुनिल कुमार, स्थाई वारंटी 1. कुमारी सुशीला, 2. कुमारी केशर, 3. कुमारी संतोष, मु नं 209/25 धारा 79 बीएनएस व 13/14 पोक्सो एक्ट व 67क, 67ख आईटी एक्ट में आरोपी आजाद कंजर, मु नं 222/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मुल्जिम गुरूदयाल, मु नं 223/25 धारा 16/54 आबकारी अधि. में मुल्जिम सुभाष मीणा व मुनं 224/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मुल्जिम जयराम गुर्जर को गिरफतार किया गया है।


गठित टीम एंव सहयोगी टीमः-


1 . श्री राजेश कुमार पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना नीमकाथाना सदर जिला सीकर राज.।


2. श्री देवेन्द्र कुमार उनि थाना नीमकाथाना सदर जिला सीकर राज.।


3. श्री सुरेश कुमार सउनि थाना नीमकाथाना सदर जिला सीकर राज.


. श्री दीपेन्द्र कुमार हैका 09 थाना नीमकाथाना सदर जिला सीकर राज. 4


5. श्री किशनलाल हैका 11 थाना नीमकाथाना सदर जिला सीकर राज.


6. श्री इन्द्रजीत हैका 47 थाना नीमकाथाना सदर जिला सीकर राज.


7. श्री राजेश कुमार हैका 171 थाना नीमकाथाना सदर जिला सीकर राज.


8. श्री जितेन्द्र कुमार कानि 358 थाना नीमकाथाना सदर जिला सीकर राज.


9. श्री सत्यप्रकाश कानि 315 थाना नीमकाथाना सदर जिला सीकर राज,


10. श्री मुकेश कुमार कानि 1300 थाना नीमकाथाना सदर जिला सीकर राज.


11. श्री बबीता मकानि 519 थाना नीमकाथाना सदर जिला सीकर राज,


12. श्री मंजू मकानि 1600 सीओ कार्यालय नीमकाथाना जिला सीकर राज.


13. श्रीमती सुमन मकानि 173 थाना नीमकाथाना कोतवाली जिला सीकर राज. 14. श्री मुनेश कुमार कानि 1360 थाना नीमकाथाना सदर जिला सीकर राज.


15. श्री मुखराम कानि 1311 थाना नीमकाथाना सदर जिला सीकर राज.


16. श्री नरेन्द्र कुमार चालक कानि 436 थाना नीमकाथाना सदर जिला सीकर राज.


17. श्री देशराज चालक कानि 405 थाना नीमकाथाना सदर जिला सीकर राज.


* गिरफ्तारशुवा गैरसायलान / मुल्जिमानों का नाम :-


1. रवि कुमार पुत्र श्री बाबूलाल जाति बलाई उम्र 30 साल निवासी गणेश्वर थाना नीमकाथाना सदर (धारा 170 बीएनएस)


2. सुनिल कुमार पुत्र श्री बाबूलाल जाति बलाई उम्र 35 साल निवासी गणेश्वर थाना नीमकाथाना सदर (धारा 170 बीएनएस)


3. आजाद पुत्र वीरसिंह जाति कंजर उम्र 22 साल निवासी मानोता कला थाना खेतडी नगर जिला


झुंझुनूं (प्रकरण)


4. गुरूदयाल पुत्र श्री छोटूराम जाति गुर्जर उम्र 50 साल निवासी कालाकोटा थाना नीमकाथाना सदर (एनडीपीएस एक्ट)


5. कुमारी सुशीला पुत्री श्री हनुमानाराम जाति बलाई उम्र 24 साल निवासी कोटडा थाना नीमकाथाना सदर (स्थाई वारंट)


6. कुमारी केशरी पुत्री श्री हनुमानाराम जाति बलाई उम्र 35 साल निवासी कोटडा थाना नीमकाथाना


सदर (स्थाई वारंट) 7. कुमारी संतोष पुत्री श्री हनुमानाराम जाति बलाई उम्र 30 साल निवासी कोटडा थाना नीमकाथाना


8. सदर (स्थाई वारंट) सुभाष मीणा पुत्र श्री नानगराम जाति मीणा उम्र 35 साल निवासी वार्ड नं 06 भूदोली थाना


नीमकाथाना सदर (आबकारी अधि.)


9. जयराम पुत्र श्री भाताराम जाति गुर्जर उम्र 52 साल निवासी कालाकोटा थाना नीमकाथाना सदर। ओके प्रेस नोट का संपूर्ण विवरण हेडिंग सहित देते हुए संक्षिप्त प्रेस नोट बना कर दो।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार