ऊर्जा राज्य मंत्री ने ली विद्युत विभाग की बैठक आमजन को सतत् विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने और उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिये निर्देश

 ऊर्जा राज्य मंत्री ने ली विद्युत विभाग की बैठक


आमजन को सतत् विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने और उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिये निर्देश



कोटपूतली ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान नागर ने जिले में निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति में व्यवधान ना हो, इसके लिए सभी आवश्यक तकनीकी और मानवीय संसाधन सक्रिय रखे जायें। मंत्री नागर ने स्पष्ट किया कि किसी कारण से विद्युत आपूर्ति बाधित होती है तो अधिकारी एवं कार्मिक उपभोक्ताओं के फोन अवश्य रिसीव करें तथा उन्हें संतोषजनक जानकारी उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम एवं फील्ड रिस्पॉन्स टीम की कार्यप्रणाली की सतत मॉनिटरिंग की जायें। ऊर्जा मंत्री ने विद्युत सतर्कता दल एवं अधीनस्थ कार्मिकों को औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने तथा प्रशिक्षित कार्मिकों ही संविदा पर लगाने और मेंटेनेंस कार्य से पूर्व शट डाउन लेने के भी निर्देश दिये। ऊर्जा मंत्री ने एफ.आर.टी. की प्रभावी मॉनिटरिंग, फीडरों के नियमित सुधार एवं किसानों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। ऊर्जा मंत्री ने आष्वस्त किया कि राज्य सरकार विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए समर्पित है। उन्होंने लिफ्टर की वैकल्पिक तकनीकों की संभावनाएं तलाशने एवं विद्युत जनित दुर्घटनाओं में जनहानि की रोकथाम हेतु सजग एवं संवेदनशील होकर कार्य करने के निर्देश दिये। नागर ने आरडीएसएस योजना और स्मार्ट मीटर योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिए कि तय समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जायें। उन्होंने जर्जर लाईन के सुधार, वोल्टेज स्थिरीकरण तथा ट्रिपिंग की समस्या के बारे में भी चर्चा की। विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ ने जिले में ही विद्युत उपकरणों के स्टोर की स्थाई व्यवस्था कियें जाने की आवश्यकता जताई एवं क्षेत्र की विद्युत समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर ऊर्जा मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही कर समुचित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दियें। अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग मनोज गुप्ता ने विभागीय कार्यों की प्रगति की जानकारी देते हुए बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की भी जानकारी दी। बैठक में कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़, मुंडावर विधायक ललित यादव, जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल, एडीएम ओमप्रकाश सहारण, नगर परिषद सभापति पुष्पा सैनी, जनप्रतिनिधि सचिन यादव, महासिंह, अधीक्षण अभियंता वॉटरशेड हरिमोहन बैरवा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थिति रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई