महंत योगी आदित्यनाथ महाराज जी का 53वा जन्मदिन मनाया गया।

 महंत योगी आदित्यनाथ महाराज जी का 53वा जन्मदिन मनाया गया। 


शुभ भास्कर जन्मदाता वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ 

वाराणसी आज उत्तर प्रदेश लोकप्रिय यशस्वी मुख्यमंत्री गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ महाराज जी का 53 जन्मदिन  के अवसर पर अपना भारतीय सनातन पार्टी जिला अध्यक्ष रवि शंकर पांडे के नेतृत्व मे  दशाश्वमेध घाट पर दूध और जल से अभिषेक कराकर महाराज जी के दीर्घ आयु के लिए बाबा काशी विश्वनाथ जी से माँ गंगा से प्रार्थना की जिसमें मौजूद  अध्यक्ष रवि शंकर पाण्डे   राजु सोनी गणेश मिश्रा   एडवोकेट गणेश शंकर पांडे रविन्द्र सेठ ममता गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*