नीमकाथाना नगर परिषद कार्यालय के सामने खुला बोरवेल दुर्घटना का सबब!!!!
नीमकाथाना नगर परिषद कार्यालय के सामने खुला बोरवेल दुर्घटना का सबब!!!!
नीमकाथाना नगर पालिका द्वारा लगभग 7 वर्षों पूर्व अपने कार्यालय के सटीक सामने, सीकर-दिल्ली रोड़ के बाएं ओर पेयजल आपूर्ति हेतु बोरवेल कंपनी ,संवेदक, ठेकेदार ,द्वारा स्थापित किया गया था। वर्तमान में यह बोरवेल अपनी*** दुर्दशा ओर दुर्घटना का सबब*** बना हुआ है ,विचारणीय बिंदु अहम यह है कि सरकार के लाखों रुपए व्यर्थ साबित हो रहे हैं। नगर परिषद नीमकाथाना की अनदेखी के कारण ❓
नीमकाथाना प्रशासन के जिम्मेवार अधिकारी गण इसे संज्ञान में लेकर अपनी दुर्दशा से जूझता हुआ बोरवेल आरंभ किया जावे। जिससे सरकार द्वारा ***लाखों रुपए की लागत से बना पेयजल आपूर्ति हेतु बोरवेल*** जो वर्तमान में एकमात्र पत्थर से ढ़का हुआ है ⁉️
अभी हाल ही में राज्य सरकार द्वारा ओपन बोरवेल को बंद करने और जुर्माना लागू किया गया है। नीमकाथाना पीएचईडी विभाग में एक्शन महोदय भी इसे संज्ञान में लेकर उचित नियमा अनुसार सु व्यवस्था सुनिश्चित करें।।।।।। उक्त राज्य सरकार के नियमों की धज्जियां राज्य सरकार के कार्यालय के पदाधिकारी ही कर रहे हैं।।।। इलेक्ट्रॉनिक न्यूज़ रिपोर्टर ,शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीम का थाना
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें